x
भारत

हरियाणा में 1230 टीजीटी बने पीजीटी: फिलहाल वर्तमान स्टेशन पर बने रहेंगे, सेकेंडरी स्कूलों के बच्चों के लिए बड़ी राहत


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

हरियाणा: स्कूल शिक्षा विभाग ने 1230 टीजीटी को पीजीटी पद पर पदोन्नत किया है। टीजीटी अंग्रेजी व समाज विज्ञान विषय से पीजीटी भूगोल, इतिहास, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, समाज शास्त्र व अंग्रेजी के पद पर इनको पदोन्नति मिली है। फिलहाल ये वर्तमान स्कूल में ही सेकेंडरी के बच्चों को पढ़ाएंगे। चूंकि इन्हें स्थायी स्टेशन के तौर पर नए स्कूल ऑनलाइन तबादलों के जरिये ही मिलेंगे, कोर्ट केस के कारण अभी तबादला प्रक्रिया शुरू होने के कोई आसार नहीं हैं।

ये टीजीटी बीते दो साल से पीजीटी बनने के इंतजार में थे। ताजा पदोन्नतियों से सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के बच्चों को बड़ी राहत मिलेगी। इन स्कूलों में पीजीटी के पद बड़ी संख्या में खाली चल रहे हैं। जिन छह विषयों में नए पीजीटी बने हैं, उनकी ज्वाइनिंग होने पर स्कूलों में खाली पद चल रहे महत्वपूर्ण विषयों के पद काफी हद तक भर जाएंगे। नए सत्र में इससे पढ़ाई बाधित नहीं होगी।

1230 टीजीटी की पदोन्नति प्रक्रिया में अनेक अड़चनें भी आईं। जिन टीजीटी का अनुभव पूरा नहीं था, उन्होंने शिक्षा मंत्री व स्कूल शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों से पदोन्नति सूची जारी न करने के लिए अनेक बार मुलाकात की। वे चाहते थे कि पीजीटी बनने के लिए उनका अनुभव पूरा होने के बाद पदोन्नति प्रक्रिया शुरू हो, जिसमें उन्हें भी शामिल किया जाए। चूंकि, इन पदोन्नतियों के बाद अब उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ेगा।

हरियाणा स्कूल लेक्चरर्स एसोसिएशन के राज्य प्रधान सतपाल सिंधू व उनकी टीम को जैसे ही पदोन्नति प्रक्रिया बाधित कराने के प्रयासों का पता चला, उन्होंने तुरंत शिक्षा मंत्री कंवर पाल और सेकेंडरी शिक्षा निदेशक जे. गणेशन के साथ मुलाकात की। साथ ही यह भी बताया कि दो साल पहले हुई पदोन्नति में कनिष्ठ टीजीटी को पीजीटी बना दिया गया था, जिसका विरोध हुआ। इसलिए वर्तमान में पूरा अनुभव रखने वाले पीजीटी की पदोन्नतियां ही करें। सिंधू ने कहा कि सरकार कोर्ट केस का निपटारा करवाकर जल्द ऑनलाइन तबादला प्रक्रिया शुरू कराए। उससे ही नवपदोन्नत पीजीटी नए स्कूल में ज्वाइन कर सकेंगे। पदोन्नतियों के लिए हसला सरकार का धन्यवाद करती है।

Back to top button