x
भारत

भारत की चारों दिशाओं में विराजेंगे पवनपुत्र हनुमान, शिमला के बाद मोरबी में स्थापित मूर्ति का आज PM मोदी करेंगे


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली: गुजरात को एक के बाद एक नई सौगातें मिल रही हैं। हनुमान जयंती पर गुजरात को ‘पवनपुत्र’ की एक भव्य मूर्ति मिलने जा रही है। मोरबी में स्थापित 108 फीट ऊंची हनुमानजी की मूर्ति का आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे। यह कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होगा। यह पिछले तीन दिनों गुजरात की तीसरी सौगात है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हनुमान जी की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे।

हनुमानजी चारधाम परियोजना के तहत भारत की चारों दिशाओं में हनुमानजी की विशाल प्रतिमाएं स्थापित की जा रही हैं। मोरबी की प्रतिमा दूसरी है। इस प्रतिमा की स्थापना पश्चिम में मोरबी में परम पूज्य बापू केशवानंद जी के आश्रम में की गई है। इसी सीरिज की पहली मूर्ति वर्ष 2010 में उत्तर में शिमला में स्थापित की गई थी। जबकि दक्षिण में रामेश्वरम में हनुमान जी की प्रतिमा पर काम शुरू हो गया है।

गुजरात में आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कई सौगातें मिल रही हैं। 15 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीने भुज में केके पटेल सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल राष्ट्र को समर्पित किया था। इस अस्पताल का निर्माण श्री कच्छी लेवा पटेल समाज, भुज द्वारा किया गया है। यह पूरे कच्छ में पहला धर्मार्थ सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल है। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा था कि आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ मिशन से मरीजों के लिए सुविधाएं और बढ़ेंगी। आयुष्मान हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के माध्यम से आधुनिक और क्रिटिकल हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर को जिला और ब्लॉक स्तर तक पहुंचाने पर काम हो रहा है। देश के हर जिले में मेडिकल कॉलेज के निर्माण का लक्ष्य हो या फिर मेडिकल एजुकेशन को सबकी पहुंच में रखने के प्रयास, इससे आने वाले 10 सालों में देश को रिकॉर्ड संख्या में नए डॉक्टर मिलने वाले हैं।

इससे पहले पीएम मोदी ने 12 अप्रैल को गुजरात को एक बड़ी सौगात दी थी। उन्होंने गुजरात के अदालज में जनसहायक ट्रस्ट के हीरामनी आरोग्यधाम का भूमिपूजन किया था। हीरामनी आरोग्य धाम को जनसहायक ट्रस्ट विकसित कर रहा है। इसमें एक बार में 14 व्यक्तियों के डायलिसिस की सुविधा, 24 घंटे रक्त-आपूर्ति की सुविधा के साथ ब्लड बैंक, चौबीसों घंटे संचालन में रहने वाला मेडिकल स्टोर, आधुनिक परीक्षण प्रयोगशाला और स्वास्थ्य जांच के लिए शीर्ष श्रेणी के उपकरण सहित नवीनतम चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।

Back to top button