मुंबई : एक्ट्रेस और मॉडल ईशा गुप्ता भले ही फिल्मों में ज्यादा एक्टिव न हों, लेकिन वह हमेशा अपनी तस्वीरों और बयानों की वजह से चर्चा में रहती हैं। ईशा ने एक फोटोशूट करवाया है जिसमें वह एक बार फिर बेहद बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं। उन्होंने इस फोटोशूट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। शेयर किए जाने के बाद से ये तस्वीरें वायरल हो गई हैं, लाखों लोग उनकी इन तस्वीरों को पसंद कर रहे हैं।
ईशा इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहने लगी हैं. ऐसे में लगभग हर दूसरे दिन उनका एक नया अवतार देखने को मिल जाता है. अब फिर से ईशा ने फैंस के साथ अपना एक वीडियो शेयर किया है, इसमें वह काफी स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रही हैं. ईशा को इस वीडियो में डांस मूव्स करते हुए देखा जा रहा है. इस दौरान वह काफी मस्ती के मूड में नजर आ रही हैं.
अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो ईशा गुप्ता काफी वक्त से वह अपनी अगली फिल्म ‘देसी मैजिक’ को लेकर चर्चा हैं. इसके अलावा ‘हेरा फेरी 3’ में भी देखा जा सकता है. लंबे वक्त से फैंस उन्हें पर्दे पर फिर से देखने के लिए काफी उत्साहित हैं.