x
भारत

दिवाली से पहले अहमदाबाद में टेरर अटैक का अलर्ट, मॉल-मार्केट टारगेट पर


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

अहमदाबाद – दिवाली से पहले सुरक्षा को लेकर सुरक्षा एजेंसियां बेहद सतर्क हैं. इस बीच अहमदाबाद में आतंकी हमले की चेतावनी जारी की गई है. अलर्ट जारी होने के बाद अहमदाबाद पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया है. अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर संजय श्रीवास्तव ने आज आतंकी हमले को लेकर चेतावनी जारी की. इसके लिए अहमदाबाद पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है. गुप्तचर संस्थाओं की रिपोर्ट के आधार पर आतंकी हमले को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है.

पुलिस को जारी चेतावनी में कहा गया है कि मॉल-सिनेमा और भीड़भाड़ वाली जगहों पर सावधानी रखी जाए. आज से 18 दिसंबर तक अहमदाबाद को हाई अलर्ट पर रखा गया है. इससे पहले उत्तर पूर्वी राज्य असम में भी सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट जारी किया जा चुका है. राज्य की खुफिया एजेंसी को ऐसे इनपुट मिले हैं कि यहां पर पाकिस्तानी ISI या फिर अलकायदा हमला कर सकता है. ये हमला भी असम के RSS कैडरों, आर्मी क्षेत्रों और धार्मिक स्थलों पर करने की तैयारी है.

Back to top button