मुंबई – बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुजा ने साल 1973 में बंगाली फिल्म मेकर शोमू मुखर्जी के साथ शादी रचाई थी। शादी के बाद कपल को दो बेटियां हुईं। बड़ी बेटी का नाम काजोल है, जो बी-टाउन की दिग्गज एक्ट्रेस हैं, जबकि दूसरी बेटी तनीषा मुखर्जी भी एक्टिंग की दुनिया में अपना हाथ आजमां चुकी हैं। तनुजा और शोमू की जोड़ी एक समय में काफी सुर्खियां बटोरती थीं, लेकिन शादी के कुछ सालों बाद ही दोनों के बीच अनबन होने लगी थी और वे अलग हो गए थे।
दोनों ने कभी तलाक नहीं लिया था। बहरहाल, माता-पिता के अलग होने के बाद भी काजोल दोनों के साथ ही बेहद प्यारा बंधन साझा करती थीं। 10 अप्रैल 2008 को शोमू मुखर्जी का मुंबई में निधन हो गया था। पिता के 14वीं डेथ एनिवर्सरी पर काजोल ने उन्हें याद किया है। दरअसल, 10 अप्रैल 2022 को काजोल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने पिता शोमू के साथ एक अनदेखी तस्वीर शेयर की थी।
फोटो में काजल अपने पिता के साथ मुस्कुराते हुए पोज दे रही हैं। इस दौरान पिता-बेटी के बीच खास बॉन्ड साफ देखा जा सकता है। इस तस्वीर के साथ काजोल ने कैप्शन में लिखा है, “14 साल पहले आप मुझे छोड़कर चले गए। मैं आज भी ऐसा ही महसूस करती हूं। आपको याद करती हूं। #dadsandaughters #missyou #alwaysyourbaby”।