x
विश्व

स्पीकर ने शहबाज की जगह नवाज शरीफ को बना दिया प्रधानमंत्री, सदन में जमकर लगे ठहाके


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

पाकिस्तान: पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में सोमवार को नया प्रधानमंत्री चुनने के लिए वोटिंग हुई और शहबाज शरीफ को नया पीएम चुना गया। इस दौरान इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के सभी सांसदों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया और इन्हें स्पीकर को भेज दिया। नया प्रधानमंत्री चुने जाने के दौरान स्पीकर अयाज सादिक एक गलती कर बैठे। उन्होंने शहबाज शरीफ की जगह नवाज शरीफ को प्रधानमंत्री घोषित कर दिया। क्या है पूरा मामला समझते हैं।

वोटिंग से पहले पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के सभी सांसदों ने इसका बहिष्कार किया और नेशनल असेंबली से उठकर चले गए। डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी ने भी इस्तीफे का एलान करते हुए कुर्सी छोड़ दी। इसके बाद शहबाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग के सीनियर सांसद स्पीकर की कुर्सी पर बैठे। नए प्रधानमंत्री को चुनने के लिए कार्यवाही शुरू हुई। पीटीआई के वॉकआउट की वजह से शहबाज के अलावा कोई दूसरा उम्मीदवार पीएम पद की रेस में था भी नहीं।

अयाज सादिक ने अपना ऑर्डर लिखकर रखा था और उसे देखकर ही पढ़ रहे थे। कुछ हिस्सा अंग्रेजी और फिर कुछ उर्दू में पढ़ा। इस दौरान उन्होंने कहा- मैं मियां मोहम्मद नवाज शरीफ को…..। सादिक के इतना बोलते ही पूरा सदन ठहाकों और तालियों से गूंज उठा। सामने की बेंच पर बैठे शहबाज शरीफ भी मुस्कराते हुए उठ खड़े हुए।

सादिक ने आगे कहा- मैं माफी चाहता हूं। असल में बात ये है कि मेरे दिल में मियां मोहम्मद नवाज शरीफ बसे हुए हैं। इसके बाद सादिक ने सदन को नामांकन की पूरी जानकारी दी। शाह महमूद कुरैशी का भी जिक्र किया जिन्होंने पीएम पद के लिए नामांकन किया था, लेकिन उनकी पार्टी के सभी सांसद इस्तीफा दे चुके हैं, लिहाजा वो इस दौड़ से बाहर हो गए।

Back to top button