Close
राजनीति

रेप हुआ या अफेयर के बाद प्रेगनेंट हो गई? नाबालिग लड़की की मौत पर सीएम ममता बनर्जी का शर्मनाक बयान

पश्चिम बंगाल : पश्चिम बंगाल के नादिया में 14 साल की लड़की से रेप की घटना पर सीएम ममता बनर्जी ने सवाल खड़े कर दिए हैं। ममता बनर्जी ने कहा- कहानी बताई जा रही है कि रेप की वजह से नाबालिग लड़की की मौत हो गई, क्या आप उसे रेप कहेंगे? क्यो वो लड़की गर्भवती थी या उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था आपने जानने की कोशिश की? पुलिस ने मुझे बताया है कि लड़की और उस लड़के का अफेयर चल रहा था।

गौरतलब है कि 5 अप्रैल को 14 साल की एक नाबालिग लड़की की मौत हो जाती है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि वो एक बर्थडे पार्टी में गई थी जहां उसके साथ रेप हुआ जिसके बाद उसकी मौत हो गई। परिवार का कहना है कि पुलिस ने तृणमूल कांग्रेस के नेता के दवाब में बिना पोस्टमार्टम कराए लड़की का जबरन अंतिम संस्कार करवा दिया। तृणमूल कांग्रेस के इसी नेता के 21 साल के बेटे ब्रज गोपाल गोआला के बेटे पर लड़की का रेप करने का आरोप है।

घटना के पांच दिन बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। इस मामले पर सीएम ममता बनर्जी ने कहा- लड़की की मौत 5 अप्रैल को हो गई थी लेकिन पुलिस को इसकी जानकारी 10 अप्रैल को हुई। अगर लड़की की मौत 5 अप्रैल को हो गई थी तो लड़की के घरवालों ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज क्यों नहीं करवाई? घरवालों ने डेड बॉडी का अंतिम संस्कार कर दिया तो पुलिस सबूत कहां से लाएगी?

ममता बनर्जी ने कहा- ये प्रेम प्रसंग का मामला है जिसकी जानकारी परिवार को भी थी। अगर कोई प्रेम में है तो हम उसे कैसे रोक सकते हैं? योगी सरकार पर तंज कसते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि हम यहां लव जिहाद नहीं करते हैं। ये उनकी अपनी आजादी है, लेकिन अगर कुछ गलत हुआ है तो पुलिस दोषियों को गिरफ्तार करेगी।

बीजेपी पर इस मामले को गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाते हुए ममता बनर्जी ने कहा- हर सुबह बीजेपी ये तय करती है कि मीडिया में क्या हेडलाइन चलेगी। कितने बार इन लोगों ने तेल की कीमतों पर बात की है या दिल्ली दंगों पर या एनआरसी पर बात की है।

दूसरी तरफ इस मामले को लेकर प्रदेश बीजेपी ने रानाघाट में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया था। बीजेपी नेता अर्चना मजूमदार भी पीड़ित परिवार से मिलने गई थी। मृतक लड़की के पिता के मुताबिक 4 अप्रैल को उनकी बेटी समर गोआला के बेटे के निमंत्रण पर उसकी बर्थडे पार्टी में गई थी। शाम करीब 7:30 बजे एक आदमी और दो औरतें उनकी बेटी को पकड़कर घर लाई। घर आने के बाद उनकी बेटी के प्राइवेट पार्ट से खून निकल रहा था। अगली सुबह उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो हम डॉक्टर को ढूढ़ने निकल गए, जब तक हम वापस आए हमारी बेटी मर चुकी थी। समर गोआला के बेटे ने हमारी बेटी के साथ रेप किया।

पीड़िता की मां के मुताबिक- 4 अप्रैल शाम चार बजे के करीब वो लोग मेरी बेटी को बर्थडे पार्टी में लेकर गए। वहां समर गोआला के बेटे ने मेरी बेटी का रेप किया। जो लोग मेरी बेटी को छोड़ने आए थे उन्होंने हमें धमकी दी कि अगर हमने अपना मुंह खोला तो हम घर को आग लगा देंगे। उस वक्त हम डर गए थे इसलिए हमने कुछ नहीं बोला लेकिन अब हमें न्याय चाहिए।

Back to top button