Close
ट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ये हैं दुनिया की सबसे महंगी अंडरवियर

मुंबई – आपने लाखों की जीन्स और सूट के बारे में तो सुना ही होगा पर क्या आपने उतनी ही महंगी अंडरवियर के बारे में कभी सुना है? नहीं, तो आज आप पढ़ेंगे दुनिया की सबसे महंगी अंडरवियर जिनकी कीमत देख आप हैरान रह जाएंगे। इस अंडरवियर का नाम ‘स्पार्टन’ है जो कि कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो 2018 में दुनिया के सामने लाया गया है. इस कच्छे की कीमत में आप वनप्लस 3टी स्मार्टफोन खरीद सकते हैं.

इस कच्छे को पहनने से 99 फीसदी तक रेडिएशन को प्राइवेट पार्ट तक पहुंचने से रोका जा सकता है. इस अंडरवियर की कीमत $50 (करीब 31,000 रुपए) है. इस कच्छे को फ्रेंच स्टार्टअप ने बनाया है. इसमें रेडिशन को रोकने के लिए सिल्वर फाइबर लगे हुए हैं. कंपनी का कहना है कि स्मार्टफोन को जेब में रखना हानिकारक होता है और इसके रेडिएशन प्राइवेट पार्ट को नुकसान पहुंचाते हैं. ऐसे में यह कच्छा हानिकार तरंगों को प्राइवेट पार्ट तक नहीं पहुंचने देता है.

– इस कंपनी का नाम (नाइस लौंडरी) है. इस अंडरवियर की क़ीमत 69,000 रुपए हैं. इस अंडरवियर पर सोने के धागे की एम्ब्रॉयडरी भी हुई है.

– इस अंडरवियर का नाम (डेरेक रोज़ बैले प्योर सिल्क क्लासिक बॉक्सर) है. जिसकी कीमत 11,757 रुपए है.

– इस अंडरवियर का नाम (वर्साचे बरॉको अनिमालिएर ब्रीफ़) है. जिसकी 10500 रुपए है.

– इस अंडरवियर का नाम (ओकले कार्बन-X अंडरवियर) है. जिसकी क़ीमत 10,202 रुपए है.

– इस अंडरवियर का नाम (फ़्रिगो नंबर 1 एक्सक्लूसिव बॉक्सर ब्रीफ़) है. जिसकी क़ीमत 7,557 रुपए है.

Back to top button