पश्चिम बंगालः 10वीं की परीक्षा में छात्रों ने लिखा ‘खेला होबे’, ऐक्शन लेगा बोर्ड पश्चिम ब ंगाल में 10वीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने वाले बहुत सारे छात्रों ने अपनी कॉपी में राजन ीति के प्रसिद्ध नारा लिख दिया। प्रशासन ने इन परीक्षार्थियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है ताकि 12वीं की परीक्षा के दौरान छात्र इ स तरह की हरकत न करें।

पश्चिम बंगाल : पश्चिम बंगाल में 10वीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने वाले बहुत सारे छात्रों ने अपनी कॉपी में राजनीति के प्रसिद्ध नारा लिख दिया। प्रशासन ने इन परीक्षार्थियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है ताकि 12वीं की परीक्षा के दौरान छात्र इस तरह की हरकत न करें।
पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन को पता चला कि बहुत सारे छात्रों ने ‘खेला होबे’ लिख दिया। विधानसभा चुनाव के दौरान यह एक प्रसिद्ध राजनीतिक नारा था। पिछले महीने यहां बोर्ड की परीक्षाएँ करवाई गई थी। कॉपी चेक करने के दौरान यह बात सामने आई।
वेस्ट बंगाल काउंसिल फॉर हायर सेकंड्री एजुकेशन जो कि 12वीं की परीक्षाएं करवाता है, ने कहा कि जिन बच्चों ने ऐसा किया है उनपर ऐक्शन लिया जाएगा।
बोर्ड के प्रेसिडेंट चिरंजीव भट्टाचार्य ने कहा, एग्जामिनर्स से कह दिया गया है कि वे ऐसी आंसर शीट की जांच न करें। एक हाई पावर्ड कमिटी बनाई जाएगी जो इस बात का फैसला करेगी कि क्या सजा दी जाए।
[tags West Bengal Board Exams, West Bengal News latest big news, current news, current breaking news, breaking news, current big news, big news today, big news live, big news hindi, big breaking news, big news today, news hindi, big breaking news in hindi, today big news in hindi, big breaking news hindi, big breaking news today in hindi, big news today hindi, bollywood news, aaj ka news aaj ki news, aaj ka samachar, aaj ke samachar, hindi samachar]