मुंबई – बॉलीवुड में कई स्टार्स आपके भी फेवरेट होंगे और आप भी चाह रखते होंगे कि उनके सीक्रेट्स आपको भी पता चलें. वैसे तो आपको उनके बारे में ज्यादातर चीजों का पता होता है, लेकिन उनकी कुछ बातें और आदतें ऐसी हैं, जिसके बारे आप जानकर हैरान और परेशान दोनों हो सकते हैं.
करीना कपूर खान
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ख़ान को सबसे गंदी आदते है अपने हाथों के नाखून चबाने की. उन्होंने इस बात का खुलासा खुद किया था कि उनको ये आदत बचपन से है. करीना ने कई बार इससे छुटकारा पाने के उपाय भी किए, लेकिन वो नाकाम ही रहीं. इसके अलावा वो सैफ अली खान की तरह ही अपनी जींस महीने में केवल 1 बार ही धुलवाती हैं.
सुष्मिता सेन
मिस यूनीवर्स रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को सांप बेहद पसंद है. हम जानते हैं कि आपको ये बात सुनकर काफी हैरानी हुई होगी, लेकिन ये सच है. खास बात ये है कि उन्होंने ए क अजगर (Pythons) पाला हुआ है. इसके अलावा सुष्मिता को अपने बालकनी के पास वाले आउटडोर बाथरूम के बाथ टब में नहाने में काफी मज़ा आता है.
प्रीति ज़िंटा
बॉलीवुड की डिंपल क़्वीन कही जाने वाली प्रीति ज़िंटा को अपने बाथरूम की सफ़ाई करना बेहद पसंद है. है ना थोड़ा अजीब, लेकिन अगर वो ज्यादा तर अपना समय घर पर बिताती हैं तो वो यही काम करना पसंद करती हैं.
सनी लियोन
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन अपनी एक अच्छी आदत के लिए जानी जाती हैं और वो है कि वो हर 15 से 20 मिनट में नियमित रूप से अपने पैरों को धोना पसंद करती हैं.
अमिताभ बच्चन
सदी के महानायक यानी अमिताभ बच्चन उभयलिंगी (Ambidextrous) हैं, जिसका मतलब है कि वो दोनों हाथों का बराबर इस्तेमाल कर सकते हैं. वो अपने दोनों हाथों से एक जैसा लिख सकते हैं.
शाहरुख खान
अपने फैंस के दिलों पर राज करने वाले शाहरुख खान को सबसे ज्यादा खाना खाते समय फ़ोटो खिंचवाने का शौक है. वो खाते समय भी फ़ोटो खिंचवाने से कतराते नहीं हैं. इसके अलावा किंग ख़ान गैजेट और वीडियो गेमिंग के काफी शौकीन हैं. उनका बंगला मन्नत गेमिंग डिवाइस्स से भरा पड़ा है.
सलमान खान
बॉलीवुड के दंबग भाईजान यानी सलमान खान को साबुन इकट्ठा करने की बड़ी बुरी आदत है. सलमान की ये अजीब आदत कुछ ऐसी है कि उनके पास दुनिया भर से साबुन मिल जाएंगे. साथ ही उनके पास डीक्राफ्टेड, डिज़ाइनर और हर्बल साबुन का खजाना है.
सैफ अली खान
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के फैस के लिए ये जानना बेहद जरूरी है कि वो सबसे खराब पर्सनल हाइजीन ये है कि अपनी जींस को महीने में केवल 1 ही बार धुलवाते हैं और इस बात का खुलासा उन्होंने खुद कपिल शर्मा शो में किया था. साथ ही उन्होंने ये भी बताया था कि जींस को अगर कुछ समय के लिए फ्रीजर में भी रख दें तो उनकी क़्वालिटी बनी रहती है.