कीरोन पोलार्ड ने बंधी थी मुँह पर पट्टी,क्या थी वजह
नई दिल्ली – पोलार्ड अपनी बेबाकी और हरकतों के लिए भी जाने जाते हैं। एक ऐसी ही हरकत उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में की थी, जिससे फैंस उनके गुस्से से रूबरू हुए। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में एक फील्ड अंपायर को पोलार्ड का आरसीबी के बल्लेबाज क्रिस गेल को परेशान करना रास नहीं आया। आरसीबी 210 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी। इसी दौरान पोलार्ड ने वेस्टइंडीज के अपने साथी खिलाड़ी क्रिस गेल को परेशान करना शुरू कर दिया।
क्रिस गेल के पास जाकर उनसे बातचीत करते नजर आए। अंपायर ने उन्हें उचित दूरी रखने की हिदायत दे दी। साथ ही दायरे में रहकर बात करने को भी कहा। पोलार्ड इस बात से नाराज हो गए। उनके स्वभाव से ऐसा लगा कि जैसे मामले को ज्यादा बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है। अंपायर लगातार उन्हें दूरी बनाए रखने और कम बोलने की हिदायत देते रहे। इससे पोलार्ड इतना नाराज हुए कि उन्होंने अपने मुंह पर टेप लगा ली। इससे बात और बिगड़ गई। दोनों टीमों की मैनेजमैंट, कप्तान और मैच ऑफिशियल ने बीच-बचाव कर पोलार्ड को शांत कराया।
2014 में तो पोलार्ड आपा ही खो बैठे थे। मैच आरसीबी बनाम मुंबई चल रहा था। आरसीबी की ओर से मिशेल स्टार्क गेंदबाजी कर रहे थे। उन्होंने बल्लेबाज पोलार्ड को कुछ बोल दिया। पोलार्ड चुप रहे। लेकिन स्टार्क जब अगली गेंद के लिए रनअप ले रहे थे तो विकेट से हट गए। पोलार्ड के अचानक हटने से स्टार्क नहीं रुके। उन्हें गेंद फेंकी जो स्टंप के ऊपर से निकल गई। पोलार्ड इससे इतना गुस्सा गए कि उन्होंने बल्ला स्टार्क की ओर फेंक दिया। गनीमत रही कि स्टार्क के बल्ला लगा नहीं लेकिन पोलार्ड का यह रूप देखकर सभी हैरान हो गए थे।
आईपीएल के 13वें सीजन के फाइनल में तो खराब अंपायरिंग से नाराज होकर पोलार्ड ने अपना बल्ला हवा में उछाल दिया था। दरअसल, पोलार्ड इस बात से नाराज थे कि अंपायर क्रीज से बाहर जाती गेंद को वाइड नहीं दे रहे। मामला तब बढ़ गया जब चेन्नई के डीजे ब्रावो गेंदबाजी करने आए। पोलार्ड क्रीज से दूर जाकर खड़े हो गए। इसके बाद अंपायर ने उन्हें मनाया।