KKR का टॉप 4 में जाना लगभग तय! टीम से जुड़ा एक और खतरनाक मैच विनर गेंदबाज
मुंबई – आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की शुरुआत अच्छी रही है. केकेआर अपने 3 में से दो मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है. अब टीम और भी खतरनाक हो जाएगी. इसकी वजह है मैच विनर गेंदबाज का कमबैक. ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान और तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) केकेआर से जुड़ गए हैं और उनकी क्वारंटीन अवधि सोमवार को पूरी हो जाएगी.
वो 6 अप्रैल से मैच खेलने के लिए तैयार रहेंगे. केकेआर का अगला मुकाबला 6 अप्रैल को मुंबई इंडियंस से है. ऐसे में कमिंस के इस मुकाबले में खेलने की पूरी उम्मीद है. पैट कमिंस के टीम से जुड़ने से केकेआर के हेड कोड ब्रैंडन मैक्कलुम काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि कमिंस ऐसे खिलाड़ी हैं, जो माहौल में आसानी से ढल जाते हैं. वो मजबूत लीडर भी हैं. ऐसे में उनकी मौजूदगी से श्रेयस अय्यर को भी काफी फायदा मिलेगा, जो कप्तान के तौर पर अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे हैं. हालांकि, कमिंस की वापसी से केकेआर को प्लेइंग-XI चुनने में परेशानी हो सकती है. क्योंकि उनकी गैरहाजिरी में टिम साउदी ने केकेआर के लिए शानदार गेंदबाजी की है.
पैट कमिंस इस साल शानदार फॉर्म में हैं. पाकिस्तान के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई टेस्ट सीरीज में कमिंस सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे. उन्होंने 22.50 की औसत से 3 टेस्ट में 12 विकेट लिए थे. वहीं, एशेज सीरीज में भी उन्होंने एक कप्तान और गेंदबाज के तौर पर यादगार प्रदर्शन किया था. अब वो इस प्रदर्शन को आईपीएल में दोहराना चाहेंगे. KKR का अगला मुकाबला MI के साथ है।