मुंबई – बच्चन परिवार के किसी भी छोटे सदस्य की भी एक पोस्ट और झलक देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित रहते हैं। पिछले दिनों Aaradhya Bachchan की पुरानी सोशल मीडिया पर तस्वीर काफी ज्यादा वायरल हो रही थी। इंटरनेट पर एक और तस्वीर सामने आई है। जिसे देखकर फैंस आराध्या बच्चन और बच्चन परिवार की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
यह तस्वीर आराध्या के स्कूल की है, जहां वे बाकी के बच्चों के साथ स्कूल ग्राउंड में खड़ी नजर आ रही है। आराध्या बच्चन के फैन पेज पर एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें देखा जा सकता है कि आराध्या स्कूल यूनिफॉर्म में दो चोटी बनाए स्कूल के ग्राउंड में खड़ी है। साथ ही उन्होंने फेस मास्क भी पहन रखा है, जिसे देखकर फैंस उनकी सराहना कर रहे हैं।
एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि ये ये है अनुशासन होता है। तो दूसरे ने लिखा, सो क्यूट। कुछ दिन पहले ही आराध्या का स्कूल यूनिफॉर्म में एक और वीडियो वायरल हुआ था और उसपर पर भी उन्होंने ख़ूब वाहवाही लूटी।बता दें कि आराध्या बच्चन बच्चन परिवार की सबसे छोटी मेंबर हैं। बावजूद उनकी पॉपुलैरिटी किसी बड़े स्टार से कम नहीं हैं, भले ही वे किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव ना हो लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग काफ़ी अधिक है। उनकी फैन पेज भी काफ़ी अधिक है और लाखों की संख्या में फॉलोवर्स भी हैं।