x
मनोरंजन

National Cinema Day 2023: सिर्फ 99 रुपये BookMyShow और PayTM से ऐसे करें टिकट बुक


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – पिछले वर्ष की सफलता के बाद राष्ट्रीय सिनेमा दिवस (National Cinema Day 2023 ) की वापसी हो रही है। फिल्म प्रेमियों के लिए यह इवेंट इस शुक्रवार 13 अक्टूबर को हो रहा है। इस दिन देशभर में मूवी टिकट की कीमत सिर्फ 99 रुपये होगी। मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एमएआई) का इरादा 2023 में कई सफल फिल्मों को आगे बढ़ाना और अधिक लोगों को सिनेमाघरों में आने के लिए प्रेरित करना है।

सिनेमा हॉल इस प्रोग्राम का हिस्सा

4,000 से ज्यादा सिनेमा हॉल इस प्रोग्राम का हिस्सा होंगे। इनमें पीवीआर आईनॉक्स, सिनेपोलिस और मूवी टाइम शामिल हैं जिन्होंने पहले ही अपनी वेबसाइट पर इस बैनर को अपडेट कर दिया है। चलिए जानते हैं कि नेशनल सिनेमा डे पर सस्ते मूवी टिकट के लिए कैसे करें ऑनलाइन बुकिंग।तरीका जानने से पहले यह जान लें कि यह यह ऑफर IMAX, 4DX या रिक्लाइनर सीटों के लिए नहीं है। बता दें कि 9 रुपये में किसी भी तरह का अतिरिक्त चार्ज शामिल नहीं है। साथ ही यह ऑफर काउंटर से बुक की गई टिकट्स पर उपलब्ध नहीं होगा।

देश भर के सिनेमाघरों में मात्र 99 रुपये टिकिट

इस साल भी मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने दर्शकों को खास सौगात देने का फैसला किया है। इसके तहत 13 अक्टूबर को देश भर के सिनेमाघरों में मात्र 99 रुपये में लोग अपनी पसंद की फिल्में देख सकेंगे. ऐसे में नेशनल सिनेमा डे पर सिनेमाघरों में लोगों का हुजूम उमड़ने की पूरी उम्मीद है. इस दिन कई रिकॉर्ड टूटने वाले हैं। ऐसा करने के पीछे का कारण है कि फिल्म इंडस्ट्री खाली थिएटरों और बॉक्स ऑफिस पर असफल फिल्मों से निपट सके। इसके तहत सिनेप्रेमियों को बड़ी बचत मिलती है इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोग फिल्मों के टिकट खरीद लते हैं।

ऑनलाइन टिकट कैसे बुक करें:

Paytm:
इसके लिए आपको Paytm की ऐप पर जाना होगा।फिर मूवी टिकट पर जाना होगा। इसके बाद अपनी मनपसंद मूवी को सेलेक्ट करना होगा।इसके बाद तारीख सेलेक्ट करें। यहां आपको 13 अक्टूबर सेलेक्ट करनी होगी।फिर टाइप सेलेक्ट करें। इसके बाद आपको सीट्स सेलेक्ट करनी होगी।सीट सेलेक्ट करने के बाद Continue पर टैप करें। इसके बाद Proceed पर टैप करें।इसके बाद Skip & Continue करें। यहां आपको केवल 99 रुपये ही नहीं बल्कि बुकिंग चार्ज और सर्विस टैक्स भी देना होगा।हमने दो टिकट बुक करके ट्राई किया और उसका टोटल 244.14 पैसा हुआ। इसका मतलब एक टिकट 122.07 पैसे का पड़ा।

National Cinema Day 2023 डिटेल

इस इवेंट का आयोजन 13 अक्टूबर 2023 को होने वाला है, जिसमें देशभर में कई थिएटर से दर्शक सिर्फ 99 रुपये की टिकट लेकर फिल्म देख पाएंगे।इस इवेंट में 4,000 से ज्यादा सिनेमा हॉल हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें PVR INOX, MOVIE TIME, CINEPOLIS, WAVE, MIRAJ, CITYPRIDE, ASIAN, M2K, MUKTA A2, DELITE, और आदि शामिल हैं।आपको बता दें कि यह ऑफर रिक्लाइनर और प्रीमियम फॉर्मेट्स (IMAX और 4DX) पर लागू नहीं होगा।इस दिन टिकट खरीद पर लगाए गए एक्स्ट्रा शुल्क (सुविधा शुल्क + जीएसटी) शामिल नहीं होंगे।Bookmyshow, Paytm और आधिकारिक सिनेमा चेन की वेबसाइट्स जैसे प्लेटफॉर्म्स के जरिए ऑनलाइन टिकट बुक की जा सकती हैं।

Back to top button