Close
बिजनेसभारत

Aadhaar Card में कौन सा मोबाइल नंबर है लिंक ऐसे करे पता

नई दिल्ली – आधार कार्ड हर भारतीय के लिए बनवाना अनिवार्य है, क्योंकि इसके बिना कई काम अधूरे रह सकते हैं। बैंक में खाता खुलवाना हो, स्कूल में दाखिला लेना हो, कहीं नौकरी पानी हो, टिकट बुक करवानी हो, सिम कार्ड खरीदना हो, सरकारी सुविधाओं का लाभ लेना हो आदि। इन सभी में आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। यही नहीं, कई जगहों पर आपको अपनी पहचान सत्यापित कराने के लिए हमें आधार कार्ड की ही जरूरत पड़ती है।

आधार कार्ड को अपडेट रखना बहुत जरूरी है. इसके साथ आपके फोन नंबर का लिंक होना भी बहुत जरूरी है,आधार कार्ड बनवाते वक्‍त मोबाइल नंबर भी दर्ज कराना होता है,अगर बाद में आपने नंबर बदल लिया है तो आप नए नंबर को भी आधार कार्ड में अपडेट करा सकते हो। कई बार ऐसा होता है कि किसी व्‍यक्ति के पास या एक से अधिक मोबाइल नंबर होते हैं,उन्‍हें याद नहीं होता कि उन्‍होंने कौन सा नंबर आधार के साथ लिंक कराया था। आधार के साथ लिंक किए गए मोबाइल नंबर को याद रखना बहुत जरूरी होता है, बहुत से कामों के लिए ओटीपी की जरूरत पड़ती है, जो आधार से लिंक्‍ड मोबाइल पर ही आती है।

चलिए जानते हैं इस बारे में…
UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं.
यहां My Aadhaar सेक्शन पर क्लिक करें.
यहां Aadhaar Service ऑप्शन पर जाएं.
Aadhaar Service में Verify an Aadhaar Number पर क्लिक करें.
अपना 12 नंबर का आधार नंबर दर्ज करें.
Captcha कोड सही से दर्ज करें.
अब Proceed to Verify पर क्लिक करें.
ऐसा करने पर आधार से लिंक आपके मोबाइल नंबर के आखिरी के तीन नंबर नजर आएंगे.
अगर कोई मोबाइल नंबर लिंक नहीं होगा तो यहां नंबर नजर नहीं आएंगे.

Back to top button