x
ट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मध्य प्रदेश के इस शहर में मिलती हैं किराए में पत्नी, अजीब प्रथा…


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

भोपाल – आपने भाड़े पर गाड़ी और घर मिलने का तो सुना होगा। लेकिन, भाड़े पर पत्नी मिलने की बात नहीं सुनी होगी। अगर आपको कहें कि देश में कोई ऐसी जगह भी है जहां पत्नी भाड़े पर मिलती है तो आपको यकीन नहीं होगा। लेकिन यह सच बात है। ऐसा देश के एक इलाके में हो रहा है। दरअसल मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में यह कुप्रथा धड़ीचा प्रथा के नाम से जानी जाती है.

लड़कियों और महिलाओं को किराए पर देने के लिए यहां हर साल मंडी सजती है. दूर-दूर से खरीदार अपने लिए पत्नी किराए पर लेने आते हैं. सौदा तय होने के बाद खरीदार पुरुष और बिकने वाली महिला के बीच 10 रुपए से लेकर 100 रुपए के स्टांप पेपर पर करार किया जाता है. जिसे जितने समय के लिए लड़की चाहिए वह रकम अदा कर ले जाता है और उतने समय लड़की को अपने पास रखता है. बाद में उसे वापस छोड़ जाता है.

जानकारी के मुताबिक मंडी में लड़कियों की कीमत 15 हजार रुपए से शुरू होकर 4 लाख रुपए तक हो सकती है. खरीदार लड़कियों की चाल-ढाल और खूबसूरती देखकर उनकी कीमत लगाते हैं. मंडी में कुंवारी लड़कियां भी होती हैं और किसी की पत्नी भी. करार की अवधि समाप्त होने के बाद महिला की फिर दूसरे पुरुष से शादी हो जाती है. पहले वाला पुरुष ही महिला को रखना चाहता है तो उसे फिर से मोटी रकम अदा करनी होती है.

महिला चाहे तो करार को बीच में तोड़ भी सकती है। अगर महिला ऐसा करती है तो उसे स्टांप पेपर पर शपथ पत्र देना होता है। इसके बाद उसे तय राशि पति को लौटानी पड़ती है। ऐसा देखा गया है कि दूसरे पुरुष से ज्यादा रकम मिलने पर भी महिला करार तोड़ देती है। जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि गुजरात के भी कुछ इलाकों में ऐसे मामले सामने आए हैं। हालांकि कुछ इलाके में यह एक व्यापार बन गया है। इसका सबसे बड़ा कारण गरीबी और लिंगानुपात में कमी है।

Back to top button