एक बार फिर शुरू होगा KBC, इस दिन से करे रजिस्ट्रेशन

मुंबई – पॉपुलर शो ‘केबीसी’ (KBC) यानी की ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) एक बार फिर से आने वाला हैं। इस शो को कोई और नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन लेकर आ रहे हैं। वहीं टीवी के हिट गेम शो का प्रोमो मेकर्स ने रिलीज किया है, जिसमें अमिताभ बच्चन बताते हुए नजर आ रहे हैं कि आखिर वो अपने सपनों को पूरा करने के लिए रजिस्ट्रेशन ( Kaun Banega Crorepati Registration) की शुरुआत कबसे कर सकते हैं।
https://www.instagram.com/p/Cb2Q28sMi2R/
‘कौन बनेगा करोड़पति’ साल 2000 से टीवी पर आ रहा है जिसे लोग बहुत पसंद करते है। अमिताभ बच्चन ने तीसरा सीजन छोड़कर बाकी सारे सीजन शो को होस्ट किया है। तीसरा सीजन शाहरुख खान ने होस्ट किया था। पिछले साल शो ने 1 हजार एपिसोड पूरे किए थे। इस स्पेशल एपिसोड में उनकी बेटी श्वेता बच्चन और नातिन नव्या नवेली नंदा बतौर गेस्ट शो में शामिल हुए थे। वहीं इस बार देखना का है आखिर क्या नया होता हैं।
इस शो के शुरू होते ही ज्यादातर घरों में लोग टीवी पकड़कर बैठ जाते हैं लेकिन ये एक ऐसा शो है जिसमें प्रतिभागी को अपने ज्ञान के बल पर करोड़ों रुपये जीतने का मौका मिलता है। वहीं अब 14वें सीजन में पार्टिसिपेट करने के लिए भी रजिस्ट्रेशन शुरु होने की तारीख सामने आ चुकी है। दरअसल, सोनी टीवी की तरफ से शो का प्रोमो जारी किया गया है जो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा हैं। इस प्रोमो में आप देख सकते हैं कि, एक यंग कपल रात में छत पर लेटा दिखाई दे रहा है। वो अपनी वाइफ से खूब वादे करता है, जैसे वो उसे किसी दिन स्विट्जरलैंड लेकर जाएगा, बड़ा घर होगा, बच्चों को पढ़ाई के लिए विदेश भेजेगा। ये सब सुनकर उसकी वाइफ बहुत खुश हो जाती है।