
मुंबई – बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय कर चुकी प्रियंका चोपड़ा इन दिनों मां बनी है। उनके घर में एक प्यारी सी बिटिया का जन्म हुआ, जिसकी देखभाल में दोनों लॉस एंजिल्स में कर रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्रियंका चोपड़ा की मां यानी नानी बनीं मधु चोपड़ा (Madhu Chopra) ने भी अब तक अपनी नातिन का चेहरा तक नहीं देखा है.
प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने हाल ही में अपनी नातिन के लेकर बात करते हुए ये खुलासा किया कि अब तक उन्हें अपनी नातिन को गोद में उठाकर खिलाने का सुख नहीं मिला है. मधु चोपड़ा ने बताया उनकी बेटी मम्मी बनकर काफी खुश हैं. एक लाइव सेशन के दौरान मधु चोपड़ा ने प्रियंका चोपड़ा की बेबी गर्ल के बारे में बात की. बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि मैंने अभी नन्हीं शहजादी को नहीं देखा है. क्योंकि मैं यहां (भारत) हूं और वो लॉस एंजिल्स में है. हम कभी-कभी फेसटाइम करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि वह (प्रियंका) मां बनकर खुश और आनंदित है.
मधु चोपड़ा ने कहा कि मैं हमेशा चाहती हूं कि वो आए. मैं कभी न नहीं कह सकती. यह उसका देश है, वह आ सकती है. मधु चोपड़ा ने नानी बनने को लेकर अपना एक्साइटमेंट जाहिर किया.उन्होंने कहा कि वह लंबे समय से ऐसा कुछ होने का इंतजार कर रही थीं। उन्होंने आगे कहा, ‘यह बहुत खुशी की बात है. मैं आपको बता नहीं सकती ये कुछ ऐसा है, जिसका मैं बहुत लंबे समय से इंतजार कर रही थी. यह अब हो गया है और मैं अपनी खुशी छिपा नहीं पा रही हूं.’ उन्होंने आगे कहा कि अब मैं प्रियंका या अपने बेटे के बारे में नहीं बस उसके बारे में सोचती हूं.