x
भारत

बीएचयू में फिर बवाल, देर शाम छात्र गुटों में भिड़त के बाद पथराव, आठ थानों की फोर्स और पीएसी ने संभाला मोर्चा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

यूपी : बीएचयू में 48 घंटे में दूसरी बार छात्र गुट आमने सामने हो गए। गुरुवार की शाम करीब साढ़े सात बजे बिड़ला चौराहे पर दोनों गुटों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई। बिड़ला ए और फिजिकल एजुकेशन विभाग के छात्रों के बीच पथराव की सूचना पर विश्वविद्यालय के सुरक्षाकर्मी मौके पर तो पहुंचे पर आगे बढ़ने की हिम्मत नहीं जुटाई।

चीफ प्रॉक्टर प्रो. बीसी कापरी की सूचना पर जिला प्रशासन और पुलिस ने मामले में हस्तक्षेप किया। रात करीब सवा आठ बजे जिला पुलिस के आला अधिकारी भारी फोर्स के साथ पहुंचे।

फोर्स द्वारा बार-बार अनाउंसमेंट के बाद भी छात्र गुट हॉस्टलों में लौटने को तैयार नहीं थे। पत्थरबाजी करते रहे। इस पर पुलिस ने छात्रों को लाठी डंडों से खदेड़कर हॉस्टल के अंदर किया मगर जैसी ही फोर्स थोड़ा पीछे हटती छात्र फिर हॉस्टलों से बाहर निकल आते।

उग्र छात्रों पर काबू पाने के लिए और फोर्स बुलानी पड़ी। देखते ही देखते आठ थानों की फोर्स पीएसी की एक टुकड़ी के साथ बिड़ला चौराहे पर पहुंच गई। रात 10 बजे खबर लिखे जाने तक एसीपी भेलूपुर और एसडीपी काशी जोन राजेश पांडेय समेत पुलिस के कई आला अधिकारियों ने हॉस्टल की घेराबंदी कर ली थी।

इस मार्ग से आवागमन बंद कर दिया गया। इसके बाद फोर्स ने लाठी के जोर पर छात्रों को हॉस्टल में लौटने पर विवश किया। मौके पर फोर्स तैनात है और हालात तनावपूर्ण हैं।

दोनों छात्र गुटों के बीच पथराव के पीछे गत 29 मार्च की रात बिड़ला ए और बिड़ला सी छात्रावास में हुई मारपीट को कारण माना जा रहा है। पुलिस अधिकारी और प्रॉक्टोरियल बोर्ड के अधिकारी मामले को नियंत्रित करने में लगे हैं। फिलहाल किसी ने भी घटना के मामले में कुछ भी बोलने से इनकार किया है।

Back to top button