x
आईपीएल 2022खेल

आज का मुकाबला श्रेयस की KKR vs मयंक की PBKS, दोनों टीमें जीत के लिए होंगे बेताब


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हार के बावजूद कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम शुक्रवार को पंजाब किंग्स से भिड़ेगी तो उसका मनोबल कमजोर नहीं होगा. RCB के खिलाफ सिर्फ 129 रन के मामूली स्कोर को बचाने के लिए जमकर लड़ाई लड़ी थी और मैदान पर पड़ रही ओस के बावजूद मैच का नतीजा आखिरी ओवर में तय हो पाया था. अपने इस जुझारूपन से कप्तान श्रेयस अय्यर की टीम का मनोबल काफी ऊंचा होगा. इससे पहले उसने सीजन के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को मात दी थी.

पंजाब किंग्स ने अपना अभियान जीत से शुरू किया और टीम अपने गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी क्योंकि उसने अपने पहले मैच में 200 से ज्यादा रन गंवा दिये थे। दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा के तीन दिवसीय पृथकवास पूरा करने के बाद खेलने की उम्मीद है जिससे पंजाब के आक्रमण को मजबूती मिलेगी। वानखेड़े की पिच पर अभी तक दो ही मैच खेले गये हैं और उन्हें देखते हुए लग रहा है कि बल्लेबाजी करना आसान नहीं रहा है। दो महीने लंबे समय तक चलने वाले आईपीएल के लिये यह शुरूआत ही हो लेकिन टॉस अभी से ही मैच के नतीजों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है क्योंकि मैच की दूसरी पारी में ओस का असर पड़ रहा है।

केकेआर की बात करें तो पिछले मैच में उसकी बैटिंग बुरी तरह से ध्वस्त हो गई थी. कप्तान श्रेयस अय्यर चाहेंगे कि वे अब पहले वाली गलती न दोहराएं और टीम के सभी बल्लेबाज बड़े स्कोर की ओर ले जाने का काम करें. ऐसे में यह मैच काफी दिलचस्प होने की उम्मीद होगी. पंजाब के लिये काफी कुछ उसके शीर्ष तीन खिलाड़ियों – कप्तान मयंक अग्रवाल, शिखर धवन और श्रीलंका के भानुका राजपक्षे पर निर्भर होगा। राजपक्षे ने आरसीबी के खिलाफ मैच विजयी पारी खेली थी। मुख्य कोच अनिल कुंबले हालांकि मध्यक्रम से और योगदान देने की उम्मीद करेंगे जिसमें ओडियन स्मिथ और शाहरूख खान ने आरसीबी के खिलाफ अपनी टीम के लिये रन जुटाकर अपनी अहमियत साबित की।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं –
कोलकाता नाइट राइडर्स:
अभिजीत तोमर, अजिंक्य रहाणे, बाबा इंद्रजीत, नीतीश राणा, प्रथम सिंह, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अशोक शर्मा, पैट कमिंस, रसिख डार, शिवम मावी, टिम साउथी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, अमन खान, आंद्रे रसेल, अनुकुल रॉय, चमिका करुणारत्ने, मोहम्मद नबी, रमेश कुमार, सुनील नारायण्, वेंकटेश अय्यर, सैम बिलिंग्स, शेल्डन जैक्सन।

पंजाब किंग्स : मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, जॉनी बेयर्स्टो, राहुल चाहर, हरप्रीत बरार, शाहरूख खान, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, ईशान पोरेल, लियम लिविंगस्टोन, ओडियन स्मिथ, संदीप शर्मा, राज अंगद बावा, ऋषि धवन, प्रेरक मांकड़, वैभव अरोड़ा, रितिक चटर्जी, बलतेज ढांडा, अंश पटेल, नाथन एलिस, अथर्व तायडे, भानुका राजपक्षे, बेन होवेल।

Back to top button