कोरियोग्राफर गणेश आचार्य पर लगा सेक्शुअल हैरेसमेंट का केस -जाने पूरा मामला
मुंबई – बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य (Ganesh Acharya) अपने डांस के कारण तो काफी चर्चा में रहे हैं, लेकिन विवादों की वजह से कम ही सुर्खियों में आए हैं. हालांकि, अब गणेश आचार्य पर यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है. इस केस में उनके खिलाफ चार्जशीट भी दायर कर ली गई है.
मुंबई पुलिस ने उनके खिलाफ दो साल पहले एक केस दर्ज किया था और अब इस मामले में चार्जशीट फाइल की है। गणेश आचार्य के पर सेक्शुअल हैरेसमेंट, पीछा करने और ताक-झांक करने का आरोप है। बताते चलें कि ये केस साल 2020 में एक को-डांसर ने फाइल किया था।
सर ने अपनी शिकायत में कहा है कि गणेश आचार्य उन पर भद्दे कमेंट्स करते थे और उन्हें अश्लील वीडियोज देखने के लिए कहा करते थे. वहीं, डांसर के मुताबिक गणेश आचार्य ने कथित तौर पर 2019 में उनसे कहा था कि अगर वह सफल होना चाहती हैं तो उन्हें उनके साथ यौन संबंध बनाने होंगे. इंकार करने पर सिर्फ 6 महीनों में ही इंडियन फिल्म एंड टेलिविजन कोरियॉग्राफर्स असोसिएशन ने उनकी सस्दयता समाप्त कर दी.
मुंबई के ओशिवारा पुलिस अधिकारी संदीप शिंदे इस मामले की जांच कर रहे हैं और उन्होंने अंधेरी के मेट्रोपोलियन मेजिस्ट्रेट कोर्ट में चार्जशीट फाइल की है। इस मामले पर संदीप शिंदे ने कहा, ‘अब कोर्ट में चार्जशीट फाइल कर दी है। गणेश आचार्य और उनके सहायक पर धारा 354a, 354c, 354d, 509, 323, 504, 506 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।’
गणेश आचार्य की बात मानने से इनकार कर दिया था और वह उनसे फेवर मांग रहे थे, ऐसा करने से मना करने पर वह उन्हें अपमानित करते थे और अश्लील फिल्में दिखाते थे। को-डांसर के मुताबिक, गणेश आचार्य ने साल 2019 में उनसे कहा था सफलता चाहिए तो उन्हें उनके साथ संबंध बनाने होंगे, उन्होंने ऐसा करने से इंकार कर दिया तो 6 महीने बाद इंडियन फिल्म और टेलीविजन कोरियोग्राफर एसोसिएशन ने उनकी मेंबरशिप रद्द कर दी। जब उन्होंने साल 2020 में हुई एक मीटिंग में गणेश आचार्य के एक्शन का विरोध किया तो कोरियोग्राफर ने उनके साथ गाली-गलौज और उनके असिस्टेंट ने मारपीट की थी।