x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

कभी इस एक्ट्रेस के पास अपने कमरे का किराया देने के लिए नहीं था पैसा! आज हैं करोड़ों की मालकिन


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – मॉडल और मलयालम फिल्मों की एक्ट्रेस माही विज आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है। एक्ट्रेस आज 40 की हो गयी है। माही ने हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। टीवी शो ‘लागी तुझसे लगन’ में नकुशा और ‘बालिका वधू’ में नंदिनी के रोल की वजह से माही को खूब पॉपुलैरिटी मिली. माही आज भले सफल एक्ट्रेस के तौर पर अपनी पहचान बना चुकी हैं और शानो-शौकत भरी लाइफ स्टाइल जी रही हैं लेकिन हमेशा से ऐसा नहीं था.

माही ने मायानगरी में अपनी जगह बनाने के लिए बहुत स्ट्रगल भी किया है. दिल्ली की रहने वाली माही विज (Mahhi Vij) ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की. इसके बाद कई म्यूजिक एल्बम में भी काम किया. मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखने वाली माही ने जब मायानगरी में कदम रखा था तो उन्हें काफी संघर्ष भरे दिन देखने पड़े. माही ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि जब उन्होंने मुंबई आने का फैसला किया तो अपने पापा से कह दिया था कि कभी भी उनके ऊपर बोझ नहीं बनेगी’.

शायद यही वजह रही होगी कि माही विज को जब मुंबई में स्ट्रगल भरे दिन देखने पड़े तो अपने पापा से मदद मांगने की हिम्मत नहीं जुटा सकीं. माही को काम मिलना आसान नहीं था, एक समय तो ऐसा आया कि उनके पास अपने कमरे का किराया देने का पैसा भी नहीं था और घरवालों से मांग भी नहीं पाईं. लेकिन कहते हैं कि मायानगरी में तमाम लोगों के सपने पूरे होते हैं तो माही के भी हुए.

माही विज की जिंदगी में असली टर्निंग प्वाइंट आया जब उन्हें कलर्स पर आने वाले सीरियल ‘लागी तुझसे लगन’ में काम मिला. नकुशा के रोल में माही घर-घर ऐसी पॉपुलर हुईं कि उन्हें पीछे मुड़कर देखना नहीं पड़ा. प्रोफेशनल के साथ-साथ पर्सनल लाइफ भी चमक गई जब उनकी जिंदगी में जय भानुशाली की एंट्री हुई. जय ने जब उन्हें प्रपोज किया तो माही की पहली शर्त ही यही थी कि शादी के लिए तैयार हैं तो रिलेशनशिप के लिए हां है.

download bignews app
download bignews app
Follow us on google news
Follow us on google news

Related Articles

Back to top button