Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

एक साथ नजर आएंगे वरुण धवन-जाह्नवी कपूर इस फिल्म में -जाने

नई दिल्ली – पहली बार वरुण धवन (Varun Dhawan) और जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) फिल्म ‘बवाल’ (Bawaal) में दिखाई देगें। इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) और नेशनल अवॉर्ड विनिंग निर्देशक नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) लेकर आ रहे हैं।

इससे पहले कभी दोनों ने साथ में काम नहीं किया है। फिलहाल वरुण धवन अपनी भेड़िया फिल्म को लेकर बिजी चल रहे हैं तो वहीं जान्हवी कपूर ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ की शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं। वहीं वरुण धवन के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी दो फिल्में आनेवाले वक्त में रिलीज होने वाली है। ‘जुग जुग जियो’ और ‘भेड़िया’ में वो एक्टिंग करते दिखाई देंगे। ‘भेड़िया’ में वरुण के साथ कृति सेनॉन स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगी। वहीं, ‘जुग जुग जियो’ में उनके साथ नीतू कपूर, कियारा आडवाणी और अनिल कपूर नजर आएंगे।

मेकर्स ने बताया कि ‘बवाल’ अगले साल अप्रैल में रिलीज होगी। वरुण धवन ने इस फिल्म के बारे में ऑफिशियल ऐलान करते हुए खुशी जताई कि वह साजिद नाडियाडवाला और नितेश तिवारी के साथ काम करने के लिए काफी एक्साइटिड हैं। बता दें ये पहला मौका होगा जब पर्दे पर वरुण धवन और जान्हवी कपूर की जोड़ी देखने को मिली है।

Back to top button