Close
मनोरंजन

5 साल बाद पूरी हुई ब्रह्मास्त्र की शूटिंग, काशी के मंदिर में की पूजा

मुंबई – रणबीर कपूर के रिलेशनशिप की खबरें तभी से काफी सुर्खियों में है जबसे दोनों ने फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग शुरू की। इस फिल्म के जरिए दोनों पहली बार साथ में बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। शूटिंग करते-करते ही दोनों एक-दूसरे के करीब आए और अब दोनों अपना रिलेशनशिप एंजॉय कर रहे हैं। इतना ही नहीं इसी बीच दोनों की शादी की खबरें भी खूब चर्चा में हैं। अब आलिया और रणबीर ने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है और शूटिंग के बाद दोनों ने अयान मुखर्जी के साथ काशी के विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किए और वहां फिल्म को लेकर दुआ मांगी।

इस दौरान की फोटोज और वीडियोज शेयर किए हैं। पहले वीडियो में आलिया और रणबीर बाकी लोगों के साथ एक नाव पर हैं। इस दौरान आलिया ने येलो कलर का लहंगा और रणबीर ने रेड शर्ट और डेनिम जीन्स पहनी है। इसके अलावा आलिया ने रणबीर और फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी के साथ विश्वनाथ मंदिर से फोटो शेयर की है। तीनों के चेहरे पर फिल्म की शूटिंग खत्म होने की खुशी साफ नजर आ रही है।

कुछ दिनों से ये खबर आ रही है कि अप्रैल में रणबीर और आलिया शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इतना ही नहीं ऐसा भी कहा जा रहा है कि आलिया और रणबीर ने अपने-अपने काम से ब्रेक लिया है कुछ दिनों का। दोनों उसी दौरान शादी करने वाले हैं। अब ये खबर कितनी सच है और कितनी गलत ये तो रणबीर और आलिया ही जानते हैं। रणबीर की बुआ रीमा जैन से जब शादी के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ‘दोनों शादी तो करेंगे, लेकिन कब इस बारे में मैं नहीं जानती हूं। अगर अप्रैल में करते तो अभी तक हम शादी की तैयारी करते। वैसे अगर ये सब सच है कि अप्रैल में दोनों शादी कर रहे हैं तो ये हमारे लिए भी शॉकिंग होगी क्योंकि हमें इस बारे में कुछ नहीं पता।’

Back to top button