Close
मनोरंजनहॉट

Babil Khan ने मिस्ट्री गर्ल संग शेयर की फोटोज,बाबिल खान का हुआ ब्रेकअप

मुंबई – बॉलीवुड एक्टर इरफान के बेटे बाबिल खान भी अब फिल्मों में आ चुके हैं। अपने शानदार अभिनय से इन्होंने दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है। वेब सीरीज में भी इन्होंने कमाल का काम किया है। प्रोफेशनल लाइफ में ये जितने सफलता हासिल कर रहे हैं। निजी जिंदगी में इनका दिल उतना ही टूट रहा है। उनका ब्रेकअप हो गया है और इसकी जानकारी खुद सोशल मीडिया पर दी है।

View this post on Instagram

A post shared by Babil (@babil.i.k)

मिस्ट्री गर्ल संग शेयर की तस्वीर

बाबिल ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ देर पहले एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में बाबिल ने चार फोटोज शेयर किए हैं। पहली फोटो में दोनों के फेस का कुछ पार्ट नजर आ रहा है। साथ ही दोनों स्माइल करते दिख रहे हैं। दूसरे फोटो में बाबिल ने मिस्टी गर्ल को हग किया हुआ है। तीसरे फोटो में बाबिल हंसते हुए दिख रहे हैं और लड़की भी स्माइल कर रही है और लास्ट फोटो में दोनों स्माइल कर रहे हैं और ये फोटो हल्की ब्लर है।

मूवऑन पर लिखा कैप्शन

वहीं, इस पोस्ट को शेयर करते हुए बाबिल ने कैप्शन में लिखा है कि मुझे नहीं लगता कि आगे बढ़ने का मतलब ये छिपाने की कोशिश करना है कि आपने क्या प्यार किया है? बाबिल ने कहा कि आप उन लोगों को भूलकर कभी आगे नहीं बढ़ पाते, जिनसे आप प्यार करते हैं। वो आपसे हमेशा जुड़े रहते हैं। बाबिल ने आगे लिखा कि सीढ़ियों से गिर कर मेरा दांत टूट गया, जब आप हंसते हैं तो आपकी आवाज मुझे पसंद आती है।

तुम अपने ही अंदाज में हंसना

बाबिल ने आगे लिखा, ‘तुम अपने ही अंदाज में हंसना। और जब बीच पर जाना तो अपना स्कूबा गियर ले जाना। मुझे तु्म्हारा हाथ पकड़ना पसंद है। मुझे दौड़ते हुए सड़कें पार करना, घर से दूर जाना बहुत याद आएगा। बरसात में जब तुम जान-बूझकर छोटा छाता लेकर चलोगी तो मुझे तुम्हें वापस छोड़ने की याद आएगी। मुझे याद आएगा कि तुम्हें अपने टैटू से कितनी नफरत है। मुझे तुम्हें याद करना अच्छा लगता है।

Back to top button