x
मनोरंजन

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जॉन अब्राहम को आया गुस्सा,रिपोर्टर जमकर सुनाया


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – जॉन अब्राहम (John Abraham) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म अटैक (Attack) को लेकर चर्चाओं में हैं। उनकी ये मोस्ट अवेटेड फिल्म 1 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। हालांकि फिल्म का प्रोमोशन जॉन अब्राहम और उनकी पूरी टीम ने जोरो-शोरों से करना शुरू कर दिया है। ऐसे ही एक फिल्म के प्रमोशनल इवेंट में जॉन और उनकी टीम गई हुई थी, लेकिन वहां पर कुछ ऐसा हुआ जिसकी वजह से जॉन को जर्नलिस्ट पर गुस्सा आ गया। अब वो मामला आखिर था क्या, चलिए आपको बताते है।

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जॉन अब्राहम मीडिया के सवालों के जवाब दे रहे थे। इस बीच एक रिपोर्टर ने जॉन से सवाल पूछा कि, आपकी फिल्मों में ऐक्शन का ओवरडोज होता है। जब तक आप 4-5 लोगों से लड़ रहे हैं तब तक तो ठीक है। लेकिन जब आप 200 लोगों से अकेले लड़ते हैं, बाइक्स फेंकते हैं, हाथ से चॉपर रोक देते हैं तो ज्यादा हो जाता है। जॉन से इंवेट के दौरान एक जर्नलिस्टन ने ऐसा सवाल पूछ लिया, जो कि उनको पसंद नहीं आया और गु्से में आकर एक्टर ने जर्नलिस्ट से कह दिया कि शायद वो अपना दिमाग घर रखकर आ गए हैं। साथ ही कहा कि सवाल सिर्फ उनकी फिल्म ‘अटैक’ पर पूछे जाएं। जर्नलिस्ट ने उनसे फिल्मों में अनरियलिस्टिक ऐक्शन सीक्वेंसेज पर सवाल किए थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके साथ जैकलिन फर्नांडिस और रकुल प्रीत भी थीं। जॉन अब्राहम की फिल्म अटैक का उनके फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म रिलीज होने में कुछ दिन बाकी हैं, ऐसे में फैंस का एक्साइटमेंट लेवल तो सांतवे आसमान पर पहुंच गया है।

जॉन से उनकी फिजिकल फिटनेस के बारे में भी सवाल किया जाता है तो इस पर वह बोलते हैं, फिजिकल फिट से ज्यादा, मैं ऐसे मूर्खतापूर्ण सवालों के जवाब देने के लिए मेंटली फिट होना चाहता हूं। सॉरी सर आप दिमाग छोड़ कर आ गए। मैं आपके लिए माफी मांगता हूं। इसके बाद जॉन बातों ही बातों में जर्नलिस्ट को अंकल तक कह देते हैं। वो कहते हैं कि अगर आप वही अंकल टाइप घिसे-पिटे सवाल पूछेंगे तो दिक्कत हो सकती है। अगर आपको पूछना ही है तो आज कल के टाइप के सावल पूछिए ना, जैसे कि अटैक यूनिक क्यों है, उसमें नया क्या है। जॉन के इस जवाब के बाद जर्नलिस्ट चुप हो जाता है और बिना कुछ कहे बैठ जाता है।

[attach 1]

Back to top button