Close
टेक्नोलॉजी

खोने या चोरी होने के बाद Switch Off हो गया है फोन,इस तरह मिलेगा

नई दिल्ली – मोबाइल हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा है। ऐसे में अगर गलती से भी मोबाइल फोन कहीं खो जाए या चोरी हो जाए तो बहुत तकलीफ होती है। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है हम आपको एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप आसानी से अपना iPhone ढूंढ सकेंगे। बता दें कि आप फोन को स्विच ऑफ होने पर भी ट्रैक कर सकते हैं। आइए जानते हैं ट्रिक:

कैसे इनेबल करें iPhone का ये खास फीचर
1) सेटिंग पर जाएं और अपने नाम पर टैप करें
2) इसके बाद Find My ऑप्शन पर टैप करें
3) अब, Find My iPhone पर टैप करें और इसके सामने टॉगल ऑन करें
4) इसके बाद, फाइंड माई नेटवर्क ऑप्शन देखें और उसे भी इनेबल करें। यह वह फीचर है जो आपको ऑफ़लाइन होने पर भी अपना आईफोन ढूंढने देगी।
5) इसके अलावा, सेंड लास्ट लोकेशन ऑप्शन चेक करें, यह बैटरी कम होने पर आपके iPhone की लास्ट लोकेशन आपके ऐप्पल अकाउंट में भेज देगा।

*यह चेक करने के लिए कि क्या फीचर ऑन है, अपने iPhone को रिस्टार्ट करें। यदि आप पावर ऑफ के बाद आईफोन फाइंडेबल मैसेज देखते हैं, तो यह फीचर आपके डिवाइस पर इनेबल है।

कार्यालय में अपना आईफोन भूल जाते हैं, तो फाइंड माई फोन ऐप से डिवाइस को मैप पर ट्रैक करना आसान हो जाता है। डिवाइस बंद होने पर भी यह काम करता है। दरअसल, ऐप्पल फाइंड माई ऐप की क्षमताओं का विस्तार कर रहा है, जिससे यूजर्स अपने खोए हुए आईफोन, आईपैड या यहां तक कि अन्य चीजों को एयरटैग के मदद से आसानी से ढूंढ सकते हैं। हालांकि, फंक्शनैलिटी केवल तभी काम करती है जब आपके पास एक कम्पैटिबल iPhone हो और यह फीचर ऑन हो।

Back to top button