Kapil Sharma Show नहीं होगा बन,फैंस के लिए खुशखबरी
मुंबई – सोशल मीडिया पर पोस्ट भी वायरल हुए जिसमें कहा गया कि कपिल और ‘द कश्मीर फाइल्स’ के विवाद को देखते हुए फिलहाल शो को ऑफ एयर किया जा सकता है। इसके अलावा एक यह वजह भी बताई जा रही थी कि कपिल जून में अमेरिका और कनाडा टूर करने वाले हैं। उन्होंने एक पोस्ट लिखकर खुद बताया था। इससे इन खबरों को और हवा मिली। हालांकि कपिल के प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर यह है कि शो का प्रसारण होता रहेगा लेकिन शो ब्रेक पर जा सकता है।
शो थोड़े समय के लिए ब्रेक पर जाए। इससे पहले भी कपिल जब पिता बने थे तब उन्होंने ब्रेक लिया था। कपिल जून से अपना टूर करने वाले हैं। शो की टीम उस समय के लिए कई एपिसोड तैयार करके रखने वाली है। सूत्र ने आगे बताया, ‘हम एपिसोड का बैंक बनाने पर काम कर रहे हैं जिससे जून में एक महीने के लिए जब कलाकार जून दौरे पर होंगे तब उन्हें प्रसारित किया जाएगा। शो उस समय के लिए सीजन का एक छोटा ब्रेक ले सकता है लेकिन अभी तक उस पर कुछ तय नहीं है।‘
कपिल के शो की शूटिंग चल रही है। वह अपनी फिल्म की शूटिंग के साथ-साथ शो का काम भी कर रहे हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया से शो के सूत्र ने बताया कि ‘इन (शो बंद होने वाला है) अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है। शो को अचानक बंद करने का कोई प्लान नहीं है। हम हमेशा की तरह शूटिंग कर रहे हैं। यही नहीं अप्रैल के आखिर तक शूटिंग के लिए तारीखें तय हैं।‘