x
आईपीएल 2022खेल

IPL 2022 : प्‍वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची ये टीम


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – आईपीएल 2022 की शुरुआत हो चुकी है। अब तक कुल 3 मैच खेले गए है। पहला मैच शनिवार को खेला गया। यह लो स्कोर मैच में कोलकाता नाईट राइडर ने सीएसके को हरा कर जीत दर्ज कर ली। जबकि कल यानि की रविवार को डबल हेडर खेला गया। जिसमें पहला मैच दिल्ली vs मुंबई खेला गया। जिससे हारी हुई मैच को दिल्ली ने अपने नाम कर लिया।

वहीं दूसरे मैच में पंजाब और बैंगलोर आपस में भिड़े। जिसमें 204 रन से ज्यादा का लक्ष पंजाब को मिला था। जिससे पंजाब ने 19 ओवर में ही हासिल कर लिया। IPL 2022 के तीन मैचों के बाद प्‍वाइंट्स टेबल की मौजूदा स्थिति सामने आई है. आपको बता दें कि जो भी टीम इस प्वाइंट्स टेबल में टॉप 4 में जगह बनाएगी, उसे ही प्लेऑफ में जाने का मौका मिलेगा. ऐसे में एक-एक अंक और रनरेट बेहद अहम साबित होता है. ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्‍वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पहले ही मैच में मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया था.

दिल्ली कैपिटल्स के 2 अंक हैं और वह +0.914 की बढ़िया नेट रनरेट के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है. दूसरे नंबर पर पंजाब किंग्‍स की टीम है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 5 विकेट से हराने के बाद पंजाब किंग्‍स के 2 अंक हो गए हैं और उसका नेट रनरेट +0.697 है. तीसरे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम है. पहले ही मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हराने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के 2 अंक हो गए हैं और उसका नेट रनरेट +0.639 है.

Back to top button