x
रूस यूक्रेन युद्धविश्व

यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में अबतक रूस के 16,600 सैनिकों की मौत, यूक्रेन की मीडिया का दावा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

यूक्रेन : जंग में जीत चाहे किसी को ही, हार सिर्फ इंसानियत की होती है। रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू हुए एक महीने से भी ज्यादा का समय हो चुका है। यूक्रेन में चारों तरफ सिर्फ और सिर्फ तबाही है। इंसानी जिंदगी आंकड़े बनकर रह गई है। रुस कह रहा है कि जंग शुरू होने से अबतक उनके 1,351 जवान मारे गए जबकि यूक्रेन की मीडिया का कहना है कि रूस के 16 हजार से ज्यादा सैनिक मारे जा चुके हैं। यूक्रेन की वेबसाइट द कीव इंडीपेंडेंट के मुताबिक 24 फरवरी को यूक्रेन पर हुए रूसी हमले के बाद से अबतक उनके 16 हजार सैनिक मारे जा चुके हैं। इसके अलावा 582 रूसी टैंक बर्बाद किए जा चुके हैं। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि यूक्रेनी सेना ने रूस के 1,664 युद्धपोतक वाहनों को नष्ट किया है। ये भी दावा है कि अबतक रूस के 121 लड़ाकू विमान और 127 हेलिकॉप्टर गिराए जा चुके हैं।

इससे पहले शुक्रवार को मॉस्को की तरफ से बयान जारी कर कहा गया कि युद्ध में उनके 1,351 जवान मारे जा चुके हैं और 3,825 जवान घायल हैं। वहीं दूसरी तरफ नाटो सेना ने भी अनुमान लगाया है युद्ध में अबतक 7 हजार से 15 हजार जवानों की मौत हो चुकी है। शनिवार को द वेस्टर्न ऑफिशियल ने दावा किया कि यूक्रेनी सेना ने कई रशियन आर्मी जनरल को मौत के घाट उतार दिया है। यही नहीं, ये भी दावा किया गया है कि यूक्रेनी सेना ने रूस के कई सैन्य अधिकारियों को बंधक बना लिया है। ये भी कहा जा रहा है कि रूस की 49वीं कंबाइंड आर्मी के कमांडर लेफ्टिनेंट जरनल याकोव रेजेंस्टीव भी युद्ध में मारे जा चुके हैं।

न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक रूसी सेना ने यूक्रेन में रूसी सेना को हुए भारी नुकसान और रणनीतिक चूक के चलते जनरल व्लासिलीव रेयशोव को बर्खास्त कर दिया है। रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि भारी नुकसान के चलते रूस की 115-120 सामरिक सैन्य पलटन में से करीब 20 पलटन पूरी तरह निष्प्रभावी हो गई है।

Back to top button