नई दिल्ली – दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोमवार को एक बड़ा हादसा टल गया. हादसा सोमवार की सुबह तब हुआ जब दिल्ली से जम्मू जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट उड़ान भरने से ठीक पहले बिजली के खंभे से टकरा गई. घटना विमान के पैसेंजर टर्मिनल से रनवे पर जाने के दौरान हुई. घटना के समय विमान में यात्री सवार थे.
एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद विमान को बदल दिया गया और यात्रियों को दूसरी फ्लाइट में शिफ्ट कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है. अधिकारियों ने बताया कि विमान 9.20 बजे दिल्ली से प्रस्थान करने के लिए निर्धारित था. स्पाइसजेट के एक प्रवक्ता ने बताया, ’28 मार्च, 2022 को स्पाइसजेट की उड़ान SG-160 दिल्ली और जम्मू के बीच संचालित करने के लिए निर्धारित था. ‘पुश बैक के दौरान, दाहिना पंख एक बिजली पोल के निकट संपर्क में आ गया, जिससे एलेरॉन को नुकसान पहुंचा है.