x
आईपीएल 2022खेल

IPL 2022 : आज डबल धमाका, DC vs MI और RCB vs PBKS


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – आईपीएल 2022 (IPL 2022) के दूसरे दिन यानी 27 मार्च को सीजन का पहला डबल हैडर खेला जाएगा. दिन के पहले मैच में आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस दिल्‍ली कैपिटल्‍स (MI vs DC) के खिलाफ मैदान पर उतरेगी, जबकि दिन के दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्‍स के सामने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (PBKS vs RCB) की चुनौती होगी.

मुंबई की बात करें तो टीम ने कप्तान रोहित शर्मा, ईशान किशन, कायरन पोलार्ड और जसप्रीत बुमराह समेत अपनी कोर टीम कायम रखी है. ईशान किशन कप्‍तान के साथ पारी का आगाज करेंगे. जबकि दिल्‍ली के लिए कप्‍तान ऋषभ पंत और पृथ्‍वी शॉ पारी का आगाज कर सकते हैं. दिन के पहले मैच में बल्‍लेबाजी और गेंदबाजी के बीच जबरदस्‍त मुकाबला देखने को मिलेगा.

दिन के दूसरे मुकाबले की बात करें तो दोनों ही टीमें नए कप्‍तान की अगुआई में मैदान पर उतरेगी. फाफ डु प्‍लेसी आरसीबी की और मयंक अग्रवाल पंजाब की कमान संभालेंगे. दोनों टीमों की पिछली 5 भिड़त में पंजाब ने 3 बार बाजी मारी, जबकि आरसीबी ने 2 बार जीत दर्ज की. DC vs MI के बीच मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्‍टेडियम में और PBKS vs RCB के बीच मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्‍पोर्ट्स एकेडमी में खेला जाएगा।

DC vs MI के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा. टॉस 3 बजे होगा. जबकि PBKS vs RCB के बीच मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. टॉस 7:00 बजे होगा

Back to top button