x
लाइफस्टाइल

मिनटों में सैकड़ों मच्छरों को मार देता है 273 रुपये का ये डिवाइस


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – मच्छर भगाने के लिए मार्केट में कई तरह के प्रोडक्ट और डिवाइस मौजूद हैं। इसमें मॉस्किटो कॉइल से लेकर बॉडी पर लगाने वाला ऑडोमॉस भी शामिल है। वहीं, ऑलआउट या मोर्टीन जैसे डिवाइस भी आते हैं। इनमें कई इफेक्टिव भी हैं। हालांकि, इन सभी के लिए आपको थोड़ी मेहनत करना होती है। ऐसे में हम आपको एक ऐसे डिवाइस के बारे में बता रहे हैं जिस आप मार्केट से खरीदकर मच्छरों को मार सकते हैं।

जिस डिवाइस की हम बात कर रहे हैं वो एक एलईडी सक्शन लैम्प है जो बेहद ही कारगर डिवाइस है और मच्छरों से बचाव में काफी मददगार साबित हो सकता है। आपको बता दें कि ये डिवाइस आकार में किसी ब्लूटूथ स्पीकर जितना होता है लेकिन इसका काम देखने के बाद आपको भी हैरानी होगी। दरअसल मार्केट में मिलने वाले मॉस्कीटो रिपेलेंट लिक्विड हेल्थ के लिए खतरनाक होते हैं हालांकि ये डिवाइस आपकी सेहत को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाता है।

ऑनलाइन शॉपिंग साइट मीशो पर ये डिवाइस उपलब्ध है जिसे आप सिर्फ 273 रुपये में खरीद सकते हैं। ये एक बेहद ही किफायती और यूजफुल सक्शन डिवाइस है। यह मॉस्कीटो किल करने के साथ ही लैम्प का भी काम करता है। इसमें आपको एलईडी लाइटिंग देखने को मिलती है। यह लाइटिंग मच्छरों को अपनी तरफ अट्रैक्ट कर लेती है और जैसे ही मच्छर लाइट के अंदर आते हैं उन्हें सक्शन फैन से अंदर खींच लिया जाता है।

यह फैन बेहद ही पावरफुल होता है और किसी वैक्यूम क्लीनर की तरह काम करता है।यह एक बेहद ही ट्रेंडिंग डिवाइस है जिसे आप ऑनलाइन आर्डर कर सकते हैं। अगर आपके घर में मच्छर जरूरत से ज्यादा हो गए हैं तो ऐसे दो तीन डिवाइस लगाकर घर को इनसे बचाया जा सकता है। आपको बता दें कि इस डिवाइस को चलाने के लिए बेहद ही कम पावर की जरूरत होती है ऐसे में आपको कम खर्च में एक तगड़ा डिवाइस मिलेगा जो घर के सदस्यों की हेल्थ का पूरा ख्याल रखेगा।

Back to top button