Close
लाइफस्टाइल

टेस्टी डोसा खाएं और घर ले जाए 71000 रुपये का इनाम, जानिए कहां मिलेगा यह शानदार ऑफर

मुंबई : अगर आप भी डोसा खाने के शौकीन हैं तो यह जानकारी सिर्फ आपके लिए है। आप डोसा खाकर 71000 रुपये अपने साथ घर ले जा सकते हैं। आपको बस 40 मिनट में डोसा खत्म करना है। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा ऑफर कहां मिलेगा। तो आपको बता दें कि यह ऑफर दिल्ली के एक रेस्टोरेंट में उपलब्ध है।

दिल्ली के उत्तम नगर में हैं ये रेस्टोरेंट एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के उत्तम नगर में एक रेस्टोरेंट है जिसका नाम स्वामी शक्ति सागर रेस्टोरेंट है। डोसा चैलेंज पूरा करने के बाद यहां के लोगों के पास रुपये का चेक घर ले जाने का मौका है। हालांकि यह कोई साधारण डोसा नहीं है लेकिन यह डोसा 10 फीट लंबा है।

यह डोसा इन दिनों लोगों के लिए चुनौती बन गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के इस रेस्टोरेंट ने अपने ग्राहकों के लिए यह अनोखी चुनौती पेश की है. यहां आकर डोसा प्रेमियों को भी रुपये जीतने का मौका मिलेगा। रेस्टोरेंट के मालिक शेखर कुमार का कहना है कि हमारे रेस्टोरेंट में 10 फीट लंबा डोसा चैलेंज चल रहा है.

10 फीट चौड़ा डोसा

रेस्टोरेंट के मालिक ने कहा, ”जो भी 40 मिनट में यह डोसा पूरा करेगा, हम उसे चेक के रूप में 71,000 रुपये का इनाम देंगे. मालिक ने बताया कि वह छोटा डोसा बनाते था। हालांकि अब उन्होंने इसे अपने ग्राहकों के लिए और चुनौतीपूर्ण बना दिया है। पहले वे 5 फीट, 6 फीट और 8 फीट का डोसा बनाते थे लेकिन अब 10 फीट का बड़ा डोसा बना रहे हैं.

रेस्टोरेंट के मालिक ने बताया कि अब तक 25 से 26 लोगों ने चैलेंज स्वीकार किया है. हालांकि अभी तक कोई भी इस चुनौती को नहीं जीत पाया है। मालिक का कहना है कि इस चैलेंज में हिस्सा लेने के लिए कई जगह से फोन आ रहे हैं. इस डोसे की कीमत 1500 रुपए है। चुनौती में भाग लेने वाले एक ग्राहक ने कहा कि उसने चुनौती स्वीकार कर ली है लेकिन डोसा खत्म नहीं कर सका। ग्राहक ने कहा कि डोसा बहुत स्वादिष्ट होता है।

Back to top button