मुंबई – मशहूर फिल्ममेकर राम गोपाल अपकमिंग फिल्म ‘डेंजरस’ एक दूसरा ट्रेलर अभी हाल ही में रिलीज हुआ है. ट्रेलर को देखने के बाद दर्शकों की आंखे फटी की फटी रह गई. ट्रेलर में दो लड़कियों के बीच के आपसी संबंधों को इतने बोल्ड तरीके से दिखाया है कि लोग देखकर हैरान रह गए हैं. फैंस ट्रेलर देखने के बाद उन दो लड़कियों को नेट पर सर्च करने लगे हैं जो ट्रेलर में जमकर इंटीमेट सीन देती दिख रही हैं.
अगर आप भी उनके बारे में ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि ये दो लड़कियां कौन हैं? तो आपको बता दें कि राम गोपाल की इन बोल्ड अभिनेत्रियों का नाम अप्सरा रानी (Apsara Rani) और नैना गांगुली (Naina Ganguly) है, जो इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस हैं. ट्रेलर जारी होते ही सोशल मीडिया पर अप्सरा रानी और नैना गांगुली सनसनी बन गई हैं. अप्सरा रानी (Apsara Rani) और नैना गांगुली (Naina Ganguly) साउथ फिल्म इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्रियां है. आपको याद दिला दें कि जब साल 2020 में रामू ने अपने ‘खतरा डेंजरस’ की घोषणा किया था, तब उसके कुछ ही दिनों बाद इस फिल्म की दोनों लीड एक्ट्रेस यानि अप्सरा रानी (Apsara Rani) और नैना गांगुली (Naina Ganguly) की कुछ तस्वीरों को शेयर कर दोनों के बारे में इंट्रोड्यूज करवाया था.
अप्सरा रानी (Apsara Rani) के बारें में बताते हुए लिखा था कि अप्सरा ओडिशा से ताल्लुक रखती हैं. भले ही उनका जन्म ओडिशा में हुआ लेकिन वह पली-बढ़ी देहरादून में हैं. हालांकि अभी वह हैदराबाद में रहती हैं. रामू ने ये भी बताया था कि अप्सरा एक बेहतरीन डासंर और उससे कहीं अच्छी ऐक्ट्रेस हैं. अप्सरा फिल्मों में आने से पहले मॉडलिंग की दुनिया में अपना नाम कमा चुकी हैं. कई सारे विज्ञापनों ने उन्हें देखा चुका है. अप्सरा ने साउथ फिल्मों में फिल्म ‘4 लेटर्स थी’ के जरिए रखा है. इसके बाद उन्हें ‘ ऊलाला ऊलाला’ नजर आईं और फिर ‘ डी कंपनी’ में एक आयटम नंबर देखा गया.