Close
मनोरंजन

अपनी शादी में करीना ने पहनी थी काफी पुरानी चप्पल

मुंबई : बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस करीना कपूर पटौदी के नवाब सैफ अली खान से शादी करने के बाद बेगम बन गयी हैं. सैफ और करीना ने सबसे पहले कोर्ट मैरिज करते हुए शादी का एक रिसेप्शन मुंबई में और दूसरा रिसेप्शन दिल्ली में दिया था. नवाब के घर की शादी थी तो इसके सरे फंक्शन्स भी बेहद धामधूम भरे थे.

बता दें, अपनी शादी के फंक्शन में करीना कपूर ने मशहूर फैशन डिजाइनर के कपड़े पहने थे, लेकिन शादी में खुद पर इतना पैसा खर्च करने के बावजूद भी करीना ने अपनी शादी मे पुरानी सैंडल पहनी हुई थी.

जब करीना कपूर और सैफ ने कोर्ट मैरिज की थी, तो करीना ने उस समय ग्रीन कलर का सूट पर लाल रंग का दुपट्टा ओढ़ा हुआ था. पैरों में वह जो गोल्डन सैंडल पहनी हुई थी, दरअसल वह सैंडल काफी पुरानी थी. शादी से पहले भी करीना अपनी सलवार सूट के साथ ये सैंडल पहनकर अपनी फोटो खिंचवा चुकी थी.

अपनी पूरी ज़िंदगी में शायद करीना ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा की वह पटौदी खानदान के नवाब की बेगम बन सकती है, लेकिन किस्मत कब क्या रंग दिखती है वह तो भगवान ही जानता है.

Back to top button