x
आईपीएल 2022खेल

इन 6 बदलावों के साथ खेला जाएगा IPL 2022, कल से हो रहा है आगाज


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – आईपीएल 2022 की शुरुआत में सिर्फ एक दिन का समय बचा हुआ है. टी20 लीग के 15वें सीजन की शुरुआत 26 मार्च से होने जा रही है. पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स की भिड़ंत केकेआर से होनी है. दोनों टीमों को नए सीजन से पहले नया कप्तान मिला है. केकेआर की कमान श्रेयस अय्यर के पास है. वहीं सीएसके की कप्तानी रवींद्र जडेजा करेंगे.

क्रिकेट का ये सीजन थोड़ा बदला-बदला नजर आने वाला है। आखिर इस बार के आइपीएल में नया और अलग क्या होगा, इसको लेकर सभी क्रिकेट फैंस उत्साहित हैं। आइए जानते हैं उन कारणों को जिससे ये सीजन अलग होगा।

– आइपीएल का यह सीजन पूरी तरह से महाराष्ट्र में खेला जाएगा। कोरोना को देखते हुए और बायो-बबल के चलते टीम को ज्यादा ट्रेवल न करना पड़े इसके लिए सभी लीग मैच महाराष्ट्र में खेले जाएंगे।

– इस बार का आइपीएल नए टाइटल स्पांसर टाटा के साथ होगा। यानी वीवो आइपीएल अब टाटा आइपीएल बन गया है। टाटा ने यह स्पांसरशिप 2023 तक के लिए ली है। इसके लिए प्रति साल टाटा को 300 करोड़ रुपये देने होंगे।

– आइपीएल के इस सीजन का फार्मेट थोड़ा अलग है। टीम को पहली बार दो वर्चुअल ग्रुप में बांटा गया है। 10 टीमों को दो ग्रुप ए और ग्रुप बी में बांटा गया है। मुंबई, कोलकाता, राजस्थान रायल्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स ग्रुप ए में जबकि चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रायल चैलेंजर्स बेंगलौर, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस को ग्रुप बी में रखा गया है। हर टीम 14 मैच खेलेगी। टीम अपने ग्रुप में सभी टीमों और अपने सामने वाली टीमों से 2-2 मैच जबकि बाकी टीमों से एक-एक मैच खेलेगी।

– इस बार टीम के पास प्रति पारी एक की वजाए दो डीआरएस उपलब्ध होंगे। यानी अब मैच में एक टीम को 4 डीआरएस लेने का मौका मिलेगा। इसके अलावा एमसीसी द्वारा हाल ही में किए गए बदलावों में से कैच आउट वाले बदलवा को शामिल किया गया है। कैच आउट होने के बाद नए बल्लेबाज ही अगली गेंद का सामना करेंगे जबतक की वो ओवर का आखिरी गेंद न हो।

– सीएसके के लिए यह सीजन काफी खास होगा क्योंकि टीम द्वारा खेले गए 12 सीजनों में ऐसा पहली बार होगा जब धौनी कप्तानी नहीं कर रहे होंगे। उन्होंने गुरुवार को कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर दी थी।

– इस बार 10 टीमों के साथ आइपीएल होने जा रहा है। इसलिए इस सीजन में 70 लीग मैच खेले जाएंगे तो पहले की तुलना में अधिक हैं।

Back to top button