Close
टेक्नोलॉजी

अपने फोन से तुरंत हटाएं ये ऐप

मुंबई – अगर आप भी एंड्रॉयड फोन का यूज कर रहे है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरुरी है। दरअसल गूगल ने अपने प्ले स्टोर से एक खतरनाक ऐप को हटाया है. ये ऐप लोगों का पर्सनल डेटा चुराकर हैकर्स तक पहुंचा रही थी. पर्सनल डेटा, जैसे कि फोन की जानकारी, क्रेडिट कार्ड की जानकारी, आपने क्या सर्च किया, आपके मैसेज इत्यादी.

गूगल प्ले स्टोर से बेशक ये ऐप हटा ली गई है, लेकिन इसे हटाए जाने से पहले लाखों लोग इसे डाउनलोड कर चुके हैं. तो यदि आपके फोन में भी ये ऐप है, तो उसे तुरंत हटा दीजिए. मतलब Uninstall कर दीजिए. इस ऐप का नाम है क्राफ्ट्सआर्ट कार्टून फोटो टूल्स (Craftsart Cartoon Photo Tools). रिपोर्ट के मुताबिक, Craftsart Cartoon Photo Tools ऐप में FaceStealer के रूप में एक ट्रोजन है, जिसकी मदद से यूजर के साथ फ्रॉड या स्कैम हो सकता है.

डाउनलोड करने के बाद जब यूजर इसे खोलते हैं तो यह ऐप यूजर को फेसबुक से लॉग-इन करने को कहती है, जिसमें यूजर अपने फेसबुक का लॉग-इन और पासवर्ड भरते हैं. इसके बाद ये ऐप यूजर के किसी अनजान रशियन सर्वर पर ले जाती है. इस सर्वर के जरिए यूजर के प्राइवेट डेटा और पासवर्ड को उड़ा लिया जाता है. गूगल प्ले स्टोर के अनुसार, इस ऐप को 1 लाख से ज्यादा बार इंस्टॉल किया जा चुका है. इसका सीधा सा मतलब है कि बहुत से लोग इसे अब भी इस्तेमाल कर रहे होंगे. यदि आपने भी जाने-अनजाने में इस ऐप को डाउनलोड किया है तो अभी हटा दें.

Back to top button