x
भारत

2025 तक 220 नए एयरपोर्ट बनाने का लक्ष्य : ज्योति रादित्य सिंधिया


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने वर्ष 2025 तक 220 देश में नए हवाई अड्डे बनाने के लक्ष्य रखा है। केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज लोकसभा में यह जानकारी दी। सिंधिया ने कहा कि नागर विमानन उद्योग भारतीय अर्थव्यवस्था की बेहतरी के लिए एक मुख्य इंडस्ट्री है। केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि पिछले सात साल में पीएम मोदी के निर्देशन में 62 नए एयरपोर्ट जुड़े हैं। यह अब 74 से बढ़कर 136 हो गए हैं। पिछले 70 सालों में केवल 74 थे। उन्होंने कहा कि 2025 तक देश में कुल मिलाकर 220 एयरपोर्ट होंगे। एयरपोर्ट के अलावा हेलीकॉप्टर, सीपोर्ट, सी-प्लेन भी शुरू होंगे।

सिंधिया लोकसभा में साल 2022-23 के लिए नागर विमानन मंत्रालय की तरफ से ग्रांटों के सवालों का जवाब दे रहे थे। गौरतलब है कि इन दिनों बजट सत्र 2022 का दूसरा चरण चल रहा है। उन्होंने कहा, कोविड-19 के बीच भारत ने घरेलू और आंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू कर दी हैं। आने वाले वर्षों में 133 नई उड़ानें शुरू करने का टारगेट है। इसी के साथ 30 प्रतिशत मालवाहक जहाज बढ़ाए जाएंगे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पायलट के लाइसेंस का नई तकनीक के जरिये सरणीकरण किया जाएगा।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि नोएडा स्थित जेवर एयरपोर्ट के शिलान्यास को लेकर कहा कि यह उत्तर प्ररदेश ही नहीं बल्कि पूरे भारत के लिए ड्रीम प्रोजेक्ट होगा। सिंधिया ने कहा, एक बार जब ये एयरपोर्ट शुरू हो जाएगा तो लोगों को इससे रोजगार के मौके भी मिलेंगे। इसी के साथ इस हवाई अड्डे के बनने से आर्थिक गतिविधियां भी तेजी से बढ़ेंगी। उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल में 200 करोड़ डॉलर से ज्यादा का निवेश अब तक हो चुका है।

Back to top button