x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

फिल्म Footpath से हीरो बने थे इमरान हाशमी, आज हैं करोड़ों के मालिक


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई : अभिनेता इमरान हाशमी को बॉलीवुड में सीरियल किसर के नाम से जाना जाता हैं। इमरान हाशमी आज 43 साल के हो चुके हैं। फिल्मी दुनिया में इमरान किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उनको अपनी बेहतरीन एक्टिंग और शानदार लुक के लिए जाना जाता है। इमरान ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘राज’ से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर से की थी।

इसके बाद इमरान हाशमी ने अपने फिल्मी करियर में बैक टू बैक कई हिट फिल्में दीं. इसमें ‘राज 3’, ‘मर्डर’, ‘कलयुग’, ‘वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई’ जैसी फिल्में शामिल हैं. दो दशक के अपने करियर में अब तक इमरान करीब 40 फिल्में कर चुके हैं, लेकिन पॉपुलैरिटी इन्हें ‘सीरियल किसर’ बनकर ही मिली है.

आज इमरान हाशमी 105 करोड़ रुपयों की सम्पत्ति के मालिक हैं। वह एक फिल्म के लिए लगभग 5-6 करोड़ रुपए लेते हैं। इमरान हाश्मी स्ट्रॉन्ग बॉलीवुड बैकग्राउंड से हैं। उनके पिता सैयद अनवर हाशमी एक बिजनेसमैन हैं, जिन्होंने 1968 में आई फिल्म ‘बहारों की मंजिल’ में एक्टिंग भी की थी। उनकी मां माहेरा हाशमी एक हाउस वाइफ थीं.

वहीं दूसरी और इमरान हाश्मी 1940 के दौर की जानी-मानी एक्ट्रेस मेहर बानो मोहम्मद अली के पोते हैं। मेहर को उनके स्क्रीन नेम पूर्णिमा के नाम से जाना जाता था। उन्होंने पहली शादी पत्रकार सय्यद शौकत हाशमी से की थी जिसके बाद बेटे अनवर हाशमी का जन्म हुआ। भारत पार्टीशन के बाद शौकत पाकिस्तान चले गए और 1954 में मेहर ने दूसरी शादी प्रोड्यूसर-डायरेक्टर भगवान दास वर्मा से की.

भगवान दास ने अनवर को बेटे की तरह अपना लिया। इसके बाद अनवर ने माहेरा हाशमी से शादी की और इमरान हाशमी का जन्म हुआ। इमरान हाश्मी की दादी मेहर बानो और प्रोड्यूसर महेश भट्ट-मुकेश भट्ट की मां शिरीन मोहम्मद अली बहनें थीे।

इमरान हाशमी ने 2001 में ‘ये जिंदगी का सफर’ फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था, जिसमें मेकर्स ने उन्हें रोल में फिट न होने की वजह से मना कर दिया था। जिसके बाद एक्टर उन्होंने विक्रम भट्ट की फिल्म ‘राज’ में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया था, फिर उन्हें लगा कि वो ये काम नहीं कर पाएंगे।

उनकी दादी के कहने पर एक्टर ने 2004 में रिलीज हुई विक्रम भट्ट की फिल्म ‘फुटपाथ’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। एक्टर ने ‘मर्डर’, ‘जहर’, ‘कलयुग’, ‘आशिक बनाया आपने’ और ‘गैंगस्टर’ जैसी सफल फिल्मों में काम करके इंडस्ट्री में खुद को लीडिंग एक्टर के तौर पर साबित किया।

Back to top button