Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

स्वरा भास्कर का सामान ले भागा कैब ड्राइवर, एक्ट्रेस ने मांगी मदद….

मुंबई – बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अक्सर अपने विवादित बयान की वजह से सुर्खियों में रहती है। एक्ट्रेस ने हाल ही में ट्विटर के जरिए अपने साथ हुई धोखाधड़ी की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि लॉस एंजिलस में उबर कैब ड्राइवर उनका सामान लेकर भाग गया है। उनके ट्वीट पर उबर की तरफ से मदद करने का आश्वासन दिया गया है। वहीं अन्य यूजर्स ने कोई राय देने की बजाय उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

स्वरा ने अपने ट्वीट में लिखा है, ”हेलो उबर सोपर्ट, LA में आपका एक ड्राइवर मेरा सारा किराने का सामान अपनी कार में ले कर चला गया है। जब मैं पहले से जोड़े गए स्टॉप पर रुकी थी। ऐसा लगता है कि आपके ऐप पर इसकी रिपोर्ट करने का कोई तरीका नहीं है। मेरा सामान खोया नहीं है, वो लेकर चला गया है। क्या मुझे अपना सामान मिल सकता है?

स्वरा के इस ट्वीट पर सिंगल मैन आर्मी ने लिखा, ”इस ट्वीट से जो मुझे समझ में आया वो ये है कि आप हमें बताना चाहते हैं कि आप यूएस में हैं।” रॉय स्टार ने स्वरा का किसी प्रोटेस्ट का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ” आपको धरने पर बैठ जाना चाहिए और अपने सामान की मांग करनी चाहिए।” उदय पिलगोंकर ने लिखा,”अरे हां, मैंने इन्हें करीना, सोनम आदि के साथ फिल्म में एक सीन करते देखा, जिससे ये सुर्खियों में आ गई और वो कोई एक्टिंग नहीं थी। वो बिल्कुल 100% शांतिपूर्णा प्रकार का कुछ था।”

Back to top button