मुंबई : बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। अब दोनों जल्दी ही पहली बार किसी फिल्म में एक साथ नजर आएंगे। फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) में रणबीर-आलिया को एक साथ देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। इन दिनों दोनों वाराणसी में फिल्म का शूट कर रहे हैं। अब इस बीच कपल के शूटिंग फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। बता दें, ट्विटर पर #Brahmastra ट्रेंड हो रहा है।
wow the chemistry 😍🔥 #RanbirKapoor #AliaBhatt #Brahmāstra pic.twitter.com/5EAf4n2A6d
— Ayaan (@seeuatthemovie) March 23, 2022
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के कई फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं। इन फोटो और वीडियो में रणबीर-आलिया किसी गाने का शूट करते दिख रहे हैं। किसी फोटो-वीडियो में वो किसी गली में डांस करते दिख रहे तो किसी में नांव पर नजर आ रहे।
Shooting #Brahmastra promoting #RRR 😂 #RanbirKapoor #AliaBhatt #RRRMovie pic.twitter.com/kTHDem2iwf
— Ayaan (@seeuatthemovie) March 23, 2022
वायरल हो रहे फोटो वीडियो को देख सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि वो जल्दी से जल्दी इस फिल्म को देखना चाहते हैं।
याद दिला दें कि हाल ही में आलिया भट्ट ने अपना 29वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था। ऐसे में फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ से उनका पहला लुक रिवील हुआ था, फिल्म में आलिया भट्ट का नाम ईशा होगा।
Shiva & Isha on the boat ride 🛶❤️ #RanbirKapoor #AliaBhatt #Brahmāstra pic.twitter.com/TlhsODktVr
— Ayaan (@seeuatthemovie) March 23, 2022
फिल्म 09-09-2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है और अयान मुखर्जी ने आलिया भट्ट का फर्स्ट लुक शेयर किया था।
BRO GIVE ME THIS SONG RIGHT NOW 😭 #RanbirKapoor #AliaBhatt #Brahmāstra pic.twitter.com/wBKKtKjKsB
— Ayaan (@seeuatthemovie) March 23, 2022