Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

बेबी बंप के साथ पहली बार बहार निकली सोनम कपूर, पति और पापा भी दिखे साथ

मुंबई : सोनम कपूर अहूजा (Sonam Kapoor) जल्द मां बनने वाली हैं और हाल ही में, एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए सोनम कपूर (Sonam Kapoor Pregnancy) ने अपने फैन्स को इस बात की जानकारी दी थी. उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर अपने पति आनंद आहूजा (Anand Ahuja) के साथ एक फोटो शेयर बताया था कि वह प्रेग्नेंट हैं. अब सोनम अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा के बाद पहली बार अपने पति आनंद आहूजा के साथ नजर आई हैं और इस दौरान उनके पिता अनिल कपूर (Anil Kapoor) भी साथ में थे.

बता दें, सोनम कपूर और आनंद आहूजा की तरफ से प्रेगनेंसी की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के साथ-साथ उनके परिवार वाले और फिल्मी सितारों ने भी उनको शुभकामनाएं दी थी.

दरअसल, पति आनंद अहूजा ने मुंबई में एक नया स्टोर ओपन किया है, जिसके लॉन्च इवेंट पर सोनम कपूर उनके साथ नजर आईं. इस इवेंट के मौके पर क्लिक किये गए फोटो में उनका बेबी बंप साफ़ साफ़ देखा जा सकता हैं. फोटो में देखा जा सकता है कि सोनम कितनी ज्यादा खुश है. इस अवसर पर हुमा कुरैशी और पत्रलेखा जैसे कलाकार भी पहुंचे थे, वहीं अनिल कपूर भी इस फोटो में नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर अब सोनम और आनंद की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं.

फैन्स सोनम की पहली आउटिंग को देख काफी एक्साइटेड हो रहे हैं. रेड हार्ट इमोजी के साथ फायर और बॉम्ब इमोजी भी बना रहे हैं.

Back to top button