Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

पुष्पा की फेमस एक्ट्रेस राधिका मदान संग अब बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार करेंगे रोमांस

मुंबई – साउथ फिल्मों के सुपरस्टार सूर्या शिवकुमार की फिल्म ‘सोरारई पोटरु’ को देश ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी सराहा गया. दक्षिण भारत के दर्शकों को प्रभावित करने के बाद अब ‘सोरारई पोटरु’ फिल्म के मेकर्स इसका हिंदी रीमेक लेकर आ रहे हैं. एक खबर के मुताबिक, कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ‘सोरारई पोटरु’ फिल्म के हिंदी रीमेक में सूर्या का किरदार निभाने के लिए अक्षय कुमार को साइन किया गया है. हालांकि, अभी तक अक्षय कुमार या उनकी टीम की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, राधिका मदान को ‘सोरारई पोटरु’ रीमेक के लिए मेकर्स ने चुना है। वह कथित तौर पर फिल्म में अपर्णा बालमुरलिया के किरदार में दिखाई देंगी। इसके बारे में बात करते हुए एक सूत्र ने मिड डे को बताया, ‘फिल्म पर काम शुरू हो गया है, प्री-प्रोडक्शन चरण पर है, निर्देशक ने कथित तौर पर हिंदी दर्शकों को देखते हुए सेट बनाया है। इस फिल्म में राधिका एक ग्रामीण महाराष्ट्रीयन लड़की की भूमिका में दिखाई देंगी। फिल्म के फ्लोर पर जाने से पहले उन्हें एक खास बोली सीखनी होगी।’

खबर तो यह भी है कि इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार से भी बातचीत चल रही है। अगर ऐसा होता है तो दर्शकों को एक फ्रेश जोड़ी बड़े स्क्रीन पर देखने मिलेगी। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह नई जोड़ी दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ पाती है या नहीं। खैर, फिलहाल, अक्षय कुमार हालिया रिलीज ‘बच्चन पांडे’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसके अलावा उनके पास पाइपलाइन में ‘पृथ्वीराज’, ‘रक्षा बंधन’, ‘राम सेतु’, ‘ओएमजी 2 – ओह माय गॉड 2’, ‘सेल्फी’ और ‘गोरखा’ जैसी फिल्में शामिल हैं।

Back to top button