Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

जब भरी महफिल में रोने लगी थीं ऐश्वर्या राय बच्चन

मुंबई – ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेस में से एक है। उनके परिवार में अमिताभ बच्चन, पति अभिषेक बच्चन और सास जया बच्चन भी फिल्म इंडस्ट्री के बड़े नाम हैं। ऐश्वर्या वैसे तो बहुत स्ट्रॉन्ग हैं लेकिन एक बार ऐसा हुआ जब वह पब्लिक के सामने रो पड़ीं। उस वक्त उनके साथ उनकी मां वृंदा और बेटी आराध्या भी थीं।

दरअसल पूरा मामला साल 2017 का है। मौका था ऐश्वर्या राय के दिवंगत पिता कृष्णा राज की जयंती का। इस मौके पर एक इवेंट में ऐश्वर्या अपनी बेटी और मां के साथ पहुंची थीं। प्रोग्राम में ऐश्वर्या को देखते ही फोटोग्राफर्स के बीच हल्ला शुरू हो गया। वो लगातार आराध्या और ऐश की तस्वीरें निकालने लगे। अचानक से इतनी फ्लैशलाइट्स देख आराध्या सहमने लगीं। फोटोग्राफर्स की हरकत पर ऐश्वर्या भड़क गईं। उन्होंने उनसे शांत रहने और संयम बनाए रखने की अपील की लेकिन वह नहीं माने। लगातार कैमरे के शटर चलते रहे और शोर होता रहा।

अचानक से इतनी भीड़ और भीड़ के बीच शोर से वहा मौजूद एक छोटी बच्ची रोने लगी। ऐश ने फोटोग्राफर्स से उस रोती हुई बच्ची की दुहाई भी दी लेकिन वो लोग अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे थे। लाख मना करने पर भी फोटोग्राफर्स पर जब कोई असर नहीं पड़ा तो ऐश्वर्या की आंखें भर आईं। उन्होंने किसी तरह से वहां कार्यक्रम पूरा किया और वापस लौट गईं।

Back to top button