x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

एक और सच्ची कहानी The Kerala Story पर जल्द बनेंगी फिल्म, 32 हजार लड़कियों के गायब होने के राज से उठेगा पर्दा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश के अलग अलग राज्यों में ‘इतिहास के पन्नों’ में छुपी एक ना एक कहानी जरूर है। पहले भारत के ताज यानी कश्मीर की दर्दनाक कहानी पर्दे पर देखने को मिली। विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ हर तरफ चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म के जरिए 1990 में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार को दिखाया गया है। अब इसी कड़ी में अगला नंबर है केरल का।

‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) में केरल में पिछले 10 साल में 32 हजार लड़कियों के गायब होने के पीछे के रहस्य का खुलासा किया जाएगा. इसके पीछे आईएसआईएस की बर्बरता को बड़े पर्दे पर दिखाने की तैयारी चल रही है. इस मूवी के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन होंगे. ह्यूमन ट्रैफिकिंग, ISIS के आतंकवादियों का लड़कियों को उठाना, जबरन शादी कराना और धर्म परिवर्तन जैसे कई सोशल मुद्दों के इर्द-गिर्द यह मूवी घूमेगी. इसका एक टीजर भी जारी हो चुका है, जिसमें अवैध व्यापार तस्करी के बारे में दिखाया गया है.

‘सिंह इज किंग’, ‘फोर्स’ और ‘कमांडो’ जैसी फिल्मों को बनाकर चर्चा में आए प्रोड्यूसर विपुल शाह अब जल्द ही दिल दहला देने वाली सच्ची कहानी पर ‘द केरल स्टोरी’ नाम की फिल्म लेकर आ रहे हैं। फिल्म का एक टीजर विपुल शाह ने मंगलवार को जारी किया, उसके मुताबिक केरल राज्य की हजारों बेटियां दिन ढले गायब होती रही हैं और ये सिलसिला पिछले 12 साल से चला आ रहा है। टीजर की शुरुआत 2006 से लेकर 2011 तक केरल के मुख्यमंत्री रहे वी एस अचुतानंदन के एक बयान से होती है। वी एस अचुतानंदन कहते नजर आ रहे हैं कि, ‘पॉपुलर फ्रंट केरल को एक इस्लामी राज्य बनाने के लिए प्रयत्नशील है। प्रतिबंधित संगठन एनडीएफ की तरह इनका ध्येय भी अगले 20 साल में केरल को मुस्लिम राज्य में परिवर्तित कर देना है।’

Back to top button