मुंबई – सलमान खान का शर्टलेस ट्रेंड 20 साल से सुपरहिट है. सबसे पहले सलमान खान ने ये स्टाइल 1998 में आई फिल्म ‘प्यार कियो तो डरना क्या’ में दिखाया था. इस फिल्म के गाने ‘ओ ओ जाने जाना…’ में सलमान खान हाथ में शर्टलेस होकर पहली बार सामने आए थे. ये स्टाइल सलमान की पहचान बन चुका है. आज ‘प्यार कियो तो डरना क्या’ से लेकर रेस 3 तक सलमान का ये स्टाइल हर फिल्म में होता है.
असल में 1998 में रिलीज की गई फिल्म ‘ प्यार किया तो डरना क्या ‘सलमान खान को ‘ओ ओ जाने जाना ‘ गाने पर सूट करना था। वही गाने की सारी तैयारी हो चली थी, लेकिन उस दौरान उनको दिया गया कॉस्ट्यूम ही उनको फिट नहीं हुआ। इतने कम टाइम में दूसरा कॉस्टयूम का इंतजाम कर पाना फिल्म के डायरेक्टर सोहेल खान के लिए काफी जटिल काम था ,तो इन्होंने सलमान से वो गाना बिना शर्ट के ही फिल्मा दिया। इस गाना को फिल्म में दिखाए जाने पर सलमान के लुक को लोगों ने काफी सराहा । फैंस उनकी बॉडी से काफी प्रभावित भी हुए थे।
अभिनेता सलमान खान एक इंटरव्यू के दौरान ये भी बताया था कि वो कभी -कभार शर्टलेस रहते हैं। ऐसा वो अपनी मर्जी से नहीं करते बल्कि उनके साथ एक स्किन संबंधी समस्या है। अभिनेता का कहना था कि फैब्रिक के मामले में वो काफी सिलेक्टिव है। आप शायद जानते नहीं होंगे कि स्किन में प्रॉब्लम के चलते सलमान खान अपना हर आउटफिट धुलवा कर पहनते हैं। उन्हें सिर्फ कॉटन कपड़ा पहनना खासा पसंद है। वही उन्हें चुभने वाले कपड़ों से काफी दिक्कत होती है।