x
आईपीएल 2022खेल

IPL 2022 : देखें कैसी चल रही है दिल्ली कैपिटल्स की तैयारी? कप्तान ऋषभ पंत ने बताया – Video


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के आगाज में अब एक सप्ताह से भी कम का समय बचा है। इस बार खिताब की जंग आठ की जगह 10 टीमों के बीच होगी। सभी फ्रेंचाइजी टीमों ने प्रैक्टिस सेशन भी शुरू कर दिए हैं। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 19 मार्च से प्रैक्टिस शुरू की और पहले दिन ही अपने रंग में नजर आए। पंत के लिए साल 2022 अभी तक काफी अच्छा रहा है और वह अपनी इस फॉर्म को आईपीएल में भी जरूर जारी रखना चाहेंगे।

पंत का वीडियो दिल्ली कैपिटल्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया है और फैन्स इसको काफी पसंद भी कर रहे हैं। अपने पहले प्रैक्टिस सेशन में ही पंत ने ताबड़तोड़ छक्के लगाए।

कैसी चल रही है दिल्ली की तैयारी, कप्तान ऋषभ पंत ने बताया –
– बहुत सारे नए चेहरे आए हैं. लग रहा है कि पूरी तरह से टीम नई हो गई है. प्रैक्टिस का आज मेरा पहला दिन था, तो मैं सभी को ऑब्जर्व कर रहा था कि कौन क्या कर रहा है. जितने भी लड़के आए हैं वह अच्छे माइंड सेट के साथ आए हैं. सभी एक दूसरे की केयर कर रहे हैं, हेल्प कर रहे हैं. मेहनत कर रहे हैं.

– टीम में जो नए लड़के शामिल हुए हैं, उन्हें बताया जा रहा है कि नेट्स में क्या जरूरत है और हम उन्हें कहां खिलाने का सोच रहे हैं. उन्हें यह भी बताया जा रहा है कि एक टीम के रूप में हम किस तरह का इनवायरमेंट खड़ा करना चाहते हैं. हम पिछले साल की तरह ही बता रहे हैं कि टीम में ऐसा करना है, टीम इनवायरमेंट के लिए ये-ये बेहतर होता है.

– रिकी पोंटिंग को लेकर पंत ने कहा कि जब भी मैं उनसे मिलता हूं तो यह हमेशा बहुत खास होता है. वह परिवार के एक सदस्य की तरह हैं. जब भी वह मैदान में आते हैं तो वह हर किसी में ऊर्जा भर देते हैं. हर कोई उनकी ओर देखता रहता है कि वह जरूर कुछ न कुछ अलग और नया बोलने वाले हैं. हर कोई रिकी को देखकर सकारात्मक हो जाता है.

– ओपन नेट्स में प्रैक्टिस करना हमेशा सही लगता है. दिल्ली में हम लोगों को ओपन नेट्स नहीं मिलती. मुझे लगता है कि हमारा प्रैक्टिस सेशन बहुत अच्छा चल रहा है और उम्मीद है कि जिस तरह से हम अभ्यास कर रहे हैं, उसका असर मैच में भी दिखेगा.

– आखिर में उन्हें कहा कि दो साल से बाहर ही खेल रहे थे. घरेलू दर्शकों की बात अलग होती है. सपोर्ट मिलता है तो निश्चित तौर पर बहुत उत्साहित हैं.

 

Back to top button