Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Guns And Gulaab से राजकुमार राव का फर्स्ट लुक रिलीज, Netflix पर होगी रिलीज

मुंबई – डायरेक्टर जोड़ी राज एंड डीके फैमिली मैन के बाद खासा पॉपुलर हो गए हैं। फैमिली मैन के बाद अब दोनों नेटफ्लिक्स के लिए एक नई सीरीज बना रहे हैं। जिसका नाम गन्स एंड गुबाल्स रखा गया है। इस सीरीज में राजकुमार राव, दुलकर सलमान और आदर्श गौरव लीड रोल में नजर आएंगे। ये एक कॉमेडी क्राइम थ्रिलर सीरीज होगी। राज एंड डीके इस बार सीरीज के डायरेक्टर होने के साथ साथ इसके निर्माता भी हैं।

https://www.instagram.com/p/CbZEWvfpsZ2/?utm_source=ig_embed&ig_rid=1579add4-a944-47dc-bc49-01f5e3d8c9b0

अब Guns And Gulaab से राजकुमार राव का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया है। इस लुक में राजकुमार राव बिल्कुल अन्य फिल्मों के किरदारों से अलग नजर आ रहे हैं। नेटफ्लिक्स ने राज और डीके द्वारा निर्देशित गन्स एंड गुलाब के साथ अपनी पहली वेब सिरीज के सहयोग में राजकुमार राव का फर्स्ट लुक शेयर किया है। इस वायरल हो रहे लुक में राजकुमार स्ट्रा से कोई ड्रिंक पीते हुए नजर आ रहे हैं। इस सीरीज में राजकुमार राव के साथ साउथ के पॉपुलर एक्टर दुलकर सलमान और आदर्श गौरव भी लीड रोल में नजर आएंगे।

राजकुमार राव ने भी फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में अपनी अपकमिंग वेब सीरीज को लेकर जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है कि तैयार हो जाइए क्योंकि मैं अपने 90 का अवतार लेकर आ रहा हूं। बता दें कि राज और डीके इस बार फिल्म के डायरेक्टर के साथ-साथ प्रोड्यूसर भी हैं।

कहानी –
गन्स एंड गुलाब्स आने वाली उम्र की कहानी होगी, जो अपराध की दुनिया में स्थापित प्रेम और मासूमियत को दर्शाती है। दुनिया के मिसफिट्स से प्रेरित ये सीरीज 90 के दशक के रोमांस को क्राइम थ्रिलर के साथ अनोखे ढंग से पेश करने के लिए तैयार है, जबकि इसे सहजता से हास्य के रूप में पेश किया जाएगा।

 

Back to top button