x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

आमिर खान के बाद अब अजय देवगन ने The Kashmir Files को लेकर कही ये बात


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ इन दिनों सुर्खियों में है। फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इतना ही नहीं इस फिल्म की मदद से आप बॉक्स ऑफिस पर शानदार काम कर सकते हैं। फिल्म की कमाई दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है. सोशल मीडिया पर हर कोई फिल्म की तारीफ कर रहा है और दिलचस्प बात यह है कि आम लोग खुद फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. कल ही फिल्म को लेकर आमिर खान का रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने कहा कि यह फिल्म हर हिंदुस्तानी को देखनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि वह खुद अब फिल्म देखना चाहते हैं। हाल ही में एक इवेंट के दौरान आमिर ने फिल्म के बारे में कहा, ‘कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के साथ जो हुआ वह निश्चित रूप से बहुत दुखद है। ऐसी फिल्म जो उस विषय पर बनी है, हर हिंदुस्तानी को देखनी चाहिए और हर हिंदुस्तानी को याद रखनी चाहिए।’

इस बीच अब अजय देवगन का भी इस फिल्म पर रिएक्शन सामने आया है। दरअसल फिल्‍म श‍िवाय के बाद अब अजय देवगन रनवे लेकर आ रहे है। अजय देवगन, अम‍िताभ बच्‍चन और रकुलप्रीत स्‍टारर फिल्‍म ‘रनवे 34’ (Runway 34) का ट्रेलर एक द‍िन पहले ही र‍िलीज हुआ है. फिल्म को अजय ने ही डायरेक्ट किया है। ‘रनवे 34’ के ट्रेलर लॉन्‍च के मौके पर ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ की सफलता से जोड़कर अजय देवगन से एक सवाल पूछा गया. पत्रकार ने अजय देवगन से पूछा कि द कश्‍मीर फाइल्‍स की सफलता हम सब देख ही रहे हैं, उनकी फिल्‍म ‘रनवे 34’ भी सच्‍ची घटना पर आधारित है, तो क्‍या सच्‍ची दर्शकों को आकर्षित करने का नया माध्‍यम हैं.

इसपर अजय ने कहा, ‘नहीं ऐसा नहीं है, ये स‍िर्फ ह‍िंदुस्‍तान में नहीं है. ये पूरी दुन‍िया में है. जैसे मैने पहले भी फिल्‍में की हैं जैसे द ल‍िजेंड ऑफ भगत स‍िंह… कुछ कहान‍ियां इतनी इंस्‍पिरेशनल होती हैं कि आप वैसा फिक्‍शन (काल्‍पनिक) ल‍िख नहीं सकते.’ अजय देवगन ने आगे कहा, ‘आइडिया ये नहीं होता कि कोई असली घटना ढूंढो, जअ बाप कुछ सुन लेते हैं तो आपकोा लगता है कि ये बहुत ही ज्‍यादा अलग चीज हुई थी, ये दुनिया के सामने आनी चाहिए. इसल‍िए हमने इसे चुना. वरना हम कहान‍ियां खुद भी ल‍िखते हैं और बनाते हैं.’ अजय देवगन की फिल्‍म ‘रनवे 34’ साल 2015 में हुई एक सच्‍ची घटना पर आधारित है। ये फिल्‍म 29 अप्रैल को र‍िलीज होगी.

Back to top button